‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 18, 2025

उत्तरायणी मेले में रोटी बनाते समय थूकने का कथित विडिओ वाइरल, हिंदूवादी संगठनों की नाराजगी, पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार

Sharmnak Harkat Ghatna Shameful Act

नवीन समाचार, बागेश्वर, 18 जनवरी 2025 (Video of Spitting While MakingRoti at Uttarayani) उत्तराखंड की काशी कहे जाने वाले बागेश्वर में आयोजित हो रहे उत्तरायणी मेले के दौरान एक विवादित घटना सामने आई है। यहां नगर पालिका के पास स्थित एक होटल में तंदूर पर रोटियां बनाते समय रोटियों में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पर आम लोग खासे आक्रोशित हैं और खासकर हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। दूसरी ओर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल संचालक सहित तंदूर पर रोटियां बना रहे आमिर और फिरासत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और लोगों से संयम बरतने की अपील की है। देखें वीडिओ :

(Video of Spitting While MakingRoti at Uttarayani)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे धार्मिक आस्था पर आघात बताया। उनका कहना है कि पवित्र माघ माह में हिंदू धर्म के अनुयायी मांसाहार और अशुद्ध भोजन से परहेज करते हैं। वहीं इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू संगम तट पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, जहां भोजन को पवित्रता के साथ ग्रहण करने की परंपरा है।

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का कार्य करती हैं। संगठनों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि मेले में भोजन की पवित्रता बनी रहे और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। विहिप के जिला संरक्षक विजय परिहार ने इस घटना को हिंदू धर्म की धार्मिक आस्था के विरुद्ध बताते हुए कहा कि होटल संचालक और उसके कर्मचारियों ने जानबूझकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया।

आरोपितों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की और मामले को गंभीरता से लिया। प्राथमिक जांच के बाद संबंधित आरोपितों के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक सहित तंदूर पर रोटियां बना रहे आमिर और फिरासत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया।

कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में संचालित इस होटल में तंदूर पर रोटियां बनाते समय आरोपित युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में लिया और आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। कोतवाल ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

समाज में संदेश (Video of Spitting While MakingRoti at Uttarayani)

इस घटना से समाज में धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है। पुलिस ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। गौरतलब है कि ऐसी घटनाएं देश के अनेक हिस्सों में लगातार हो रही हैं और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इनसे एक धर्म विशेष के लोगों के प्रति दूसरे धर्म के लोगों में विद्वेश व अविश्वास बढ़ रहा है और प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की तरह उनके बहिष्कार की बातें भी उठ रही हैं। ऐसे में संबंधित धर्म गुरुओं को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये आगे आने की आवश्यकता है। (Video of Spitting While MakingRoti at Uttarayani)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Video of Spitting While MakingRoti at Uttarayani, Bageshwar News, Thook Jihad, Spitting on Roti, Viral Video, Video of Spitting While Making Roti, Uttarayani, Uttarayani Mela, Viral Video, Religious Sentiments, Police Investigation, Hindu Organizations, Tandoor Roti Case, Social Media Controversy, Religious Harmony, Police Action, Arrested Suspects, Uttarakhand News, Viral Incident, Community Respect, Law and Order, Alleged video of spitting while making roti at Uttarayan fair goes viral, anger of Hindu organizations, police arrest the accused,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page