एनयूजे-आई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फिर उठीं ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर’ एवं ‘मीडिया काउंसिल’ की मांगें
-फेक न्यूज एवं पत्रकारों की सुरक्षा पर प्रस्ताव हुए पारित, उत्तराखंड में पुनः मिलने का जताया गया संकल्प
नवीन समाचार, विजयवाड़ा, 11 दिसंबर 2024 (Vijayawada-National Executive Meeting of NUJ-I)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स-ब्रुसेल्स से संबद्ध भारत के 24 राज्यों में विस्तृत पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन-नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुदूर दक्षिणी प्रांत आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े राजधानी शहर विजयवाड़ा में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने देशभर में पत्रकारों के खिलाफ हो रहे हमलों और अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को इन विषयों पर गंभीर होने की और इस संबद्ध में संगठन की ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’, ‘राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर’ एवं ‘मीडिया काउंसिल’ बनाने की पुरानी मांग को पूरा करने की मांग की। बैठक में उत्तराखंड में पुनः जल्द मिलने के संकल्प भी जताया गया। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तिथि की घोषणा की जाएगी।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ आंध्र प्रदेश (जाप) के तत्वावधान में राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी के संचालन में विजयवाड़ा क्लब में आयोजित हुई बैठक में इसके अतिरिक्त संगठन में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तरों पर अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के मुख्य पदों पर ‘एक व्यक्ति-एक पद’ की अवधारणा पर भी बात हुई। अध्यक्ष श्री बिहारी ने कहा कि एक व्यक्ति राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर इनमें से केवल एक पद पर ही रहना चाहिए ताकि राज्यों से नये नेतृत्व उभर सकें।
इस दौरान ‘फेक न्यूज’ यानी झूठे समाचारों तथा पत्रकारों की सुरक्षा पर प्रस्ताव रखे गये और इसके साथ ‘फेक जर्नलिस्ट्स’ को अलग किये जाने पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि वास्तविक पत्रकारों एवं प्रेस की प्रतिष्ठा को बनाये रखने एवं बढ़ाने के लिये ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’, ‘राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर’ एवं ‘मीडिया काउंसिल’ जरूरी होने की बात दोहरायी गयी।
आगामी चुनाव के लिये पांच सदस्यीय समिति गठित (Vijayawada-National Executive Meeting of NUJ-I)
इस दौरान संगठन के आगामी अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिये संगठन के कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति गठित की गयी, जिसमें उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रमोद कुमार सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी व राजीव नयनम को रखा गया है। यह समिति अगले चुनाव से पहले अपनी रिपोर्ट देगी और इस रिपोर्ट को अगली बैठक में रखा जाएगा।
बैठक में तेलुगु राज्यों में फिल्म अभिनेता मोहन बाबू के परिवार द्वारा पत्रकारों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की गई। एनयूजे ने प्रस्ताव पारित कर सरकारों से पत्रकारों पर हमले रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की। साथ ही देश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में पत्रकारों पर बढ़ती घटनाओं पर खेद व्यक्त किया गया और फर्जी खबरों को पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया गया।
साथ ही इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा असत्यापित और फर्जी खबरें वायरल की जा रही हैं। इनसे पत्रकारों की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है। बैठक में मीडिया हाउस और पत्रकार संघों को मिलकर फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने और मीडिया की विश्वसनीयता बचाने का आह्वान किया गया।
‘राष्ट्रीय प्रेस कार्ड’ बनाया जाना तय
बैठक में संगठन से जुड़े पत्रकारों के प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष एवं महासचिव की संस्तुति पर ‘राष्ट्रीय प्रेस कार्ड’ बनाया जाना भी तय हुआ।
यह रहे उपस्थित
बैठक में एनयूजे-आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवा कुमार, जाप के प्रदेश अध्यक्ष पुन्नम राजू, महासचिव एम युगांधर रेड्डी, अनीता चौधरी, विवेक जैन, उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, महासचिव डॉ. नवीन जोशी, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी सहित देश के 20 राज्यों से आये प्रतिनिधियों और आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों के सदस्यों की उपस्थिति रही।
इस दौरान एनयूजे-आई उत्तराखंड की टीम ने देश भर के पत्रकारों के समक्ष देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपरा, राज्य के देश के लिये योगदान आदि को रेखांकित किया और विजयवाड़ा एवं इसके निकटवर्ती गांवों का भ्रमण कर वहां की संस्कृति एवं विकास कार्यों का भी जायजा लिया। (Vijayawada-National Executive Meeting of NUJ-I)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Vijayawada-National Executive Meeting of NUJ-I, Journalist’s News, Vijayawada, NUJ-I, National Union of Journalists-India, Journalist Safety, Fake News, Media Council, Journalist Welfare, Journalist Protection Act, National Journalist Register, Media Council, Fake Journalists,)