नैनीताल: गांव की महिला को आया पाकिस्तान के नंबर से कथित पुलिस अधिकारी का फोन, बताया बेटे ने साथियों के साथ किया लड़की से दुष्कर्म
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अगस्त 2024 (Village Woman receive call from Pakistani Number)। साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन समस्याओं का एकमात्र समाधान किसी झांसे में न आने और किसी की बात को तुरंत मानने की जगह उसकी संबंधितों से पुष्टि करने से है। लेकिन बड़ी बात यह कि अब साइबर अपराधी गांवों तक पहुंचने लगे हैं।
नैनीताल जनपद के निकटवर्ती ग्राम गैरीखेत की ग्रामीण महिला को आज पुलिस की वर्दी लगी डीपी वाले नंबर से ह्वाट्सएप के माध्यम से कई फोन आये। महिला को बताया गया कि उसके बेटे ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ एक लड़की से दुष्कर्म किया है। उसे 15 से 20 वर्ष के लिये जेल भेज दिया जाएगा। लेकिन वह चाहे तो उसे बचाया जा सकता है। खास बात यह कि फोन नंबर पाकिस्तान का था।
जानें क्या हुआ
गैरीखेत ग्राम निवासी भावना देवी ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि उनके पति नहीं हैं। वह आंगनबाड़ी में सहायिका के तौर पर कार्य कर अपनी बेटी और बेटे का लालन-पालन कर रही हैं। इधर शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजकर 14 मिनट से उनके नंबर पर ह्वा्सएप के जरिये 923207105185 से फोन आया।
डीपी पर पुलिस की फोटो लगी होने के कारण उन्होंने फोन उठा लिया। फोन पर उन्हें बताया गया कि उनके बेटे ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ एक लड़की से दुष्कर्म किया है। उसे 15 से 20 वर्ष के लिये जेल भेज दिया जाएगा। उसे बचाने के लिये उसकी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से भी बात करायी गयी।
डरने के बावजूद महिला ने ऐसे दिखाई होशियारी (Village Woman receive call from Pakistani Number)
जिस तरह से फोन पर बात की जा रही थी, इससे एक ओर महिला बुरी तरह से डर गयी, लेकिन उनके मन में संदेह भी हुआ। उन्होंने फोन काट दिया तो 4 बार और फोन किया गया। इस बीच महिला ने नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में फोन कर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे के बारे में जानकारी ली, तो वहां से पता चला कि बेटा तो रोज की तरह कक्षा में है। इस पर महिला ने राहत की सांस ली और मोबाइल का डाटा ऑफ कर दिया।
भावना देवी ने बताया कि इसके बाद उनके मोबाइल पर संबंधित नंबर से 6 कॉल और आई हैं। संबंधित व्यक्ति ने उन्हें बुरी तरह से डराया व धमकाया। इसके बाद वह मल्लीताल कोतवाली में ऑपचारिक लिखित शिकायत कर रही हैं। (Village Woman receive call from Pakistani Number)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Village Woman receive call from Pakistani Number, Nainital, call from Pakistani number, Phone, Call, Phone from Police officer, Son along with his friends raped the girl, Gairikhet, Fake Call)