उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

ग्रामीणों का पानी बाहरी भवन व रिजॉर्ट निर्माण करने वाले लोगों को दिये जाने का आरोप, कमिश्नर से शिकायत

Water supply Problem, peyjal Pani

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2025 (Villagers Allege Water Not being given to Them) नैनीताल जनपद के हरतोला क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र की सुंदरखाल पंपिंग पेयजल योजना व ‘हर घर नल-हर घर जल’ योजना में कई अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत से शिकायत की है।

ग्राम हरिनगर हरतोला, रूपसिंहधुरा, ताड़ीखेत उलगीर के ग्रामीणों का कहना है कि पहले योजना के तहत रूपसिंहधुरा स्थित टैंक से पेयजल को हरतोला के टैंक तक पहुंचाकर वहां से गांवों तक वितरित किया जाता था, लेकिन परंतु पिछले 3-4 वर्ष से इस मुख्य लाइन से ही क्षेत्र में तेजी से घर व रिजॉर्ट बना रहे बाहरी लोगों को अवैध रूप से कनेक्शन देकर पानी दिया जा रहा है, जिससे मूल ग्रामीणों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा।

(Villagers Allege Water Not being given to Them)आरोप लगाया कि इसमें क्षेत्रीय विभागीय कर्मचारी-लाइनमैन की साफ तौर पर मिलीभगत है। इससे अब गांव के लोगों को 20 से 30 किलोमीटर दूर नथुवाखान क्षेत्र से किराए के वाहनों से पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने जल संस्थान के अधिकारियों को तलब किया है और शिकायतों की जांच के आदेश दे दिये हैं।

ग्रामीणों ने ‘हर घर नल-हर घर जल’ योजना में भी भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गांव में न तो कोई सुचारू कार्य हुआ और न ही पेयजल लाइनें बिछाई गईं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंडलायुक्त किसी सक्षम अधिकारी से उक्त योजनाओं की जांच कराकर मुख्य लाइन से अवैध रूप से दिये गए सभी कनेक्शन हटवाएं, जिससे गांववासियों को शीघ्र पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। ज्ञापन सोंपने वालों में विनोद पांडे, दयाकिशन जोशी, हरीश चंद्र शर्मा, नीरज सिंह, गोवर्धन जोशी, शिखर पांडे, दिनेश शर्मा, चंदन रावत, पीतांबर पांडे, रमेश जोशी, भुवन जोशी, नंदाबल्लभ पांडे, महेश पंचपाल व दिनेश आदि ग्रामीण शामिल रहे।

रोहिताश शर्मा ने तीसरी बार संभाला नैनीताल पालिका के अधिशासी अधिकारी का पद भार (Villagers Allege Water Not being given to Them)

नैनीताल। शहरी विकास विभाग निदेशालय में सहायक निदेशक के पद से स्थानांतरित होकर रोहिताश शर्मा ने शुक्रवार को नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही वह पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल से शिष्टाचार भेंट करने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद मुख्यालय आ रही केंद्रीय वित आयोग की टीम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये हैं। पालिका कर्मचारियों ने भी उनका स्वागत किया।

08cafdc5391a87229e8d6015a6253d16 1604177832खास बात यह भी है कि रोहिताश शर्मा पूर्व में दो बार-9 मई 2008 से जून 2009 तक तथा अप्रैल 2013 से जुलाई 2019 तक इस पद पर कार्य कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 दीपक गोस्वामी का स्थानांतरण नगर निगम हरिद्वार के लिये होने के बाद शर्मा को उनकी प्रशासनिक दक्षता एवं नगर संबंधी अनुभव को देखते हुए एक बार फिर उनकी नियुक्ति यहां की गई है। श्री शर्मा ने बताया कि अभी उनकी प्राथमिकता केंद्रीय वित आयोग की टीम के नैनीताल दौरे को उद्देश्यपूर्ण तरीके से कराना है। (Villagers Allege Water Not being given to Them)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Villagers Allege Water Not being given to Them, Nainital News, Water Crises, Water Crisis In Nainital, Har Ghar Jal Scheme, Sundarkhal Water Scheme, Nainital Rural Issues, Illegal Water Connections, Deepak Rawat Commissioner, Drinking Water Problem, Nainital Villagers Protest, Nathuakhan Water Supply, Jal Sansthan Nainital, Corruption In Water Scheme, Nainital Municipality, Rohitash Sharma Officer, Executive Officer Nainital, Central Finance Commission Visit, Urban Development Uttarakhand, Nainital Administrative News, Resort Water Connection Issue, Rural Development Nainital, Uttarakhand Government Action, Complaint to the commissioner,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page