हमलावर बाघ को पकड़ने में देरी से ग्रामीणों में आक्रोश, ढेला मार्ग किया बंद, पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध किया अभियोग पंजीकृत

नवीन समाचार, रामनगर, 16 फरवरी 2025 (Villagers angry due to delay in trapping Tiger)। सांवल्दे पूर्वी में हमलावर बाघ को पकड़ने में हो रही देरी से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह पांच बजे ढेला मार्ग बंद कर धरना प्रदर्शन किया। रास्ता बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहगीरों की दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों को बाघ को पकड़ने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और सुबह आठ बजे आधा मार्ग खोलकर धरना जारी रखा। करीब तीन घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने से यातायात बाधित रहा। इस बीच, पुलिस ने सड़क जाम करने पर पांच नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
हमलावर बाघ की दहशत से जनजीवन प्रभावित
सांवल्दे क्षेत्र में हमलावर बाघ की दहशत के कारण ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया है। बाघ अब तक दो हमले कर चुका है, जिसमें एक वनकर्मी की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा चिकित्सालय में उपचाराधीन है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लगातार हो रहे हमलों के बावजूद ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
शनिवार सुबह पांच बजे से ग्रामीणों ने सांवल्दे बैरियर के पास ढेला मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन गेट को बंद कर देंगे। धरने में सरस्वती जोशी, ललित उप्रेती, भुवन चंद्र, गीता देवी, ऊषा देवी, हेमा पांडे, रागिनी, बालम, विमला देवी, गिरीश चंद्र बौड़ाई, प्रकाश पांडे, सुरेंद्र नेगी, संजय मेहता, कौशल्या चिनियाल सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
90 जिप्सियों की आवाजाही प्रभावित, पुलिस ने दर्ज किया अभियोग
बिजरानी रेंज के रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के हमले के बाद से ग्रामीण बार-बार ढेला मार्ग को बाधित कर रहे हैं। इससे बीते दो दिनों में 90 जिप्सियां ढेला और झिराना जोन में नहीं जा सकी हैं, जिससे पर्यटन गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं।
एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर सांवल्दे पूर्वी निवासी भुवन चंद्र, बालम सिंह थापा, तारा दत्त बेलवाल तथा सांवल्दे पश्चिमी निवासी महेश चंद्र जोशी व तुलसी देवी के विरुद्ध नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
चांदनी जोन के विरोध में आज होगी महापंचायत (Villagers angry due to delay in trapping Tiger)
रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज में प्रस्तावित चांदनी पर्यटन जोन का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर रविवार सुबह 11 बजे गैबुुआ में महापंचायत आयोजित की जाएगी। ग्रामीणों की इस मांग को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी का भी समर्थन प्राप्त है। (Villagers angry due to delay in trapping Tiger)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Villagers angry due to delay in trapping Tiger, Ramnagar News, Road Jam, Police Action, Trapping. Tiger,
Villagers were angry due to delay in catching the attacking tiger, Dhela road was closed, police registered a case against five named and 50 unknown) villager