विधायक के ग्राम वासियों ने दी पंचायत चुनाव के बहिस्कार की धमकी, धमकी की समयसीमा भी बीती

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2025 (Villagers threatened boycott Panchayat Elections)। नैनीताल की भवाली रोड स्थित भूमियाधार गांव में जिला प्रशासन द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे दी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : भूमियाधार के मंदिर में घंटी चोरी का प्रयास करता युवक पकड़ा गया
ब्लॉक स्तर से नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया था
उल्लेखनीय है कि भूमियाधार नैनीताल की विधायक सरिता आर्य का गांव है। यहां पूर्व में तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट के कार्यकाल में ब्लॉक स्तर से बजट स्वीकृत कर एक व्यू प्वाइंट का निर्माण कर इस स्थान को एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया था, जहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से दुकानें आवंटित की गई थीं। यह भी पढ़ें : भूमियाधार में खून से लथपथ अवस्था में मिला 40 वर्षीय युवक का शव, दुर्घटना से मृत्यु की आशंका
लेकिन समय के साथ वहां अन्य स्थानीय लोगों ने भी कब्जा कर दुकानें स्थापित कर लीं। वर्तमान में यहां लगभग 20 दुकानें सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित हो रही थीं, जो कि यहां पर वाहनों व सैलानियों के जमावड़े के साथ किसी तरह ही दुर्घटनाओं की संभावना भी उत्पन्न कर रही थी। यह भी पढ़ें : नैनीताल : संदिग्ध परिस्थितियों में 50 प्रतिशत तक जल गया 23 वर्षीय युवक
प्रशासन ने दिए गये थे दुकानों को स्वयं हटाने के निर्देश (Villagers threatened boycott Panchayat Elections)
इधर कैंची धाम के स्थापना दिवस 15 जून के दौरान प्रशासन द्वारा इन्हें स्वयं हटाने के निर्देश दिए गये थे, पर निर्देशों की अनदेखी के बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जिन दुकानों को हटाया गया, वे ब्लॉक स्तर से स्वीकृत बजट से बनी थीं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आवंटित की गई थीं, लेकिन अब प्रशासन उन्हें अवैध बताते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कह रहा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: पत्नी बच्चों को लेकर मायके गयी, फंदे पर लटका मिला पति
बृहस्पतिवार शाम तक की चेतावनी दी थी
ग्रामीणों का कहना है कि यदि बृहस्पतिवार शाम तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो वे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। मामले में उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने बताया कि भुमियाधार में लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकानें लगाई गई हैं। इस पर प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। दुकानों का कोई आवंटन नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: दंपति ने शौचालय में महिला की तांकझांक कर रहे युवक को पकड़ा
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Villagers threatened boycott Panchayat Elections, Bhumiyadhar Encroachment Nainital, Bhowali Road Eviction Protest, Nainital Panchayat Election Boycott)