हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के लिये मतदान शुरू, आज प्रत्याशियों ने गिनायीं प्राथमिकताएं
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2024 (Voting for High Court Bar Association started)। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शुक्रवार को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस हेतु आज हाईकोर्ट बार के सभागार में आम सभा आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष और महासचिव पद के उम्मीदवारों ने अपने विचार रखे और अधिवक्ताओं के पेशे में आ रही समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी बिरेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि मतदान शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा, और इसके बाद मतगणना होगी। आज भी मतदाताओं को अग्रिम मतदान की सुविधा दी गई, जिसमें 51 मतदाताओं ने मतदान किया। उल्लेखनीय है कि इस बार करीब 1200 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बताया कि बार के सभी सदस्य मतगणना का लाइव प्रसारण बार की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
चुनाव की तैयारियों में अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र बाली, गोपाल के वर्मा, विनोद तिवारी, विशाल सिंह मेहरा, शिवानंद भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनंद, बीएस रावत, अकरम परवेज, पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बडौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चड्ढा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैयद काशिफ जाफरी, वंदना सिंह व अंकुश त्यागी आदि सहयोग दे रहे हैं।
अध्यक्ष-महासचिव पद के प्रत्याशियों ने गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं (Voting for High Court Bar Association started)
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डीएस मेहता और विजय भट्ट तथा महासचिव पद के प्रत्याशी शक्ति प्रताप सिंह और वीरेंद्र रावत ने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के खाली पदों को भरने, रोस्टर प्रणाली को सही तरह से लागू कराने, अधिवक्ताओं के चैम्बरों को सुविधायुक्त बनाने, कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था और 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को पेंशन की सुविधा देने को अपनी प्राथमिकता बताया।
यह हैं अन्य पदों के उम्मीदवार
गौरतलब है कि इस बार अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी और कांटे की टक्कर है, जबकि महिला उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। अन्य पदों पर भी चुनाव होंगे, जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम कौशल और रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) के लिए आनंद सिंह मेर और गौरव कांडपाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) के लिए मधु नेगी सामंत, नीलिमा मिश्रा और रीता सक्सेना चुनाव मैदान में हैं।
इसी तरह उपसचिव प्रशासन के लिए बिलाल अहमद और कुंदन सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहित कुमार और संजय कुमार, लाईब्रेरियन के लिए हिमांशु राठौर और प्रभाकर नारायण तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए तेजस अग्रवाल, आयुष गौड़, महबूब राही, धुव चंद्र, प्रेम प्रकाश भट्ट, ममता आर्या और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के पद के लिए उन्नति पंत, सुखबानी सिंह और स्वलेहा हुसैन (सना) के बीच मुकाबला होगा। (Voting for High Court Bar Association started)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Voting for High Court Bar Association started, High Court Bar Association Election, Nainital News, Election, Chunav, Voting for High Court Bar Association, candidates listed their priorities,)