नैनीताल जनपद में इतना और ऐसे हुआ मतदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जनवरी 2025 (Voting Happened this way and Manner in Nainital)। प्रदेश भर के 102 नगर निकायों के साथ नैनीताल नगर पालिका में गुरुवार को मतदान हुआ। पूरे दिन आसमान के बादलों से घिरे रहने के साथ महसूस की जा रही ठंड के बीच सुबह धीमी गति के बाद दिन चढ़ने के साथ मददान में तेजी आती चली गयी। सुबह 10 बजे तक यानी शुरुआती 2 घंटों में नैनीताल में 9.74, भवाली में 10.6, भीमताल में 11.06, लालकुआं में 14, रामनगर में 10.5 और हल्द्वानी में 9.45 फीसद मतदान हुआ।
आगे 12 बजे तक हल्द्वानी में 22.72, नैनीताल में 19.96, रामनगर में 18.23, भवाली में 18.2, भीमताल में 24.24, कालाढुंगी में 24.45 एवं लालकुआं में 29.97, दो बजे तक हल्द्वानी में 39.53, नैनीताल में 40.69, रामनगर में 37.08, भवाली में 40.07, भीमताल में 38.62, कालाढुंगी में 41.78 एवं लालकुआं में 46.42, तथा शाम चार दो बजे तक हल्द्वानी में 51.51, नैनीताल में 44.17, रामनगर में 51.98, भवाली में 55.78, भीमताल में 56.02, कालाढुंगी में 58.05 एवं लालकुआं में 68.01 फीसद मतदान हुआ। औसत आधार पर बात करें तो नैनीताल जनपद में अपराह्न 2 बजे तक 40.06 और 4 बजे तक 55.03 फीसद मतदान हुआ।
नैनीताल नगर पालिका में कुल 55.69 फीसद मतदान
नैनीताल। सुबह 10 बजे तक यानी शुरुआती 2 घंटों में नैनीताल में 9.74, 12 बजे तक 19.96, दो बजे तक 40.69, 4 बजे तक 44.17 फीसद और शाम 5 बजे तक हुए मतदान के अंतिम आंकड़ों के अनुसार 55.2 फीसद मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
अलबत्ता बाद में सूचना विभाग की ओर से नैनीताल नगर पालिका में 55.69 प्रतिशत, भीमताल में 69.62, भवाली में 71.04, कालाढूँगी में 82.39, रामनगर में 69.4, हल्द्वानी में 57.23 तथा लालकुआं नगर पंचायत में शाम 5 बजे तक 83.12 फीसद और कुल मिलाकर नैनीताल जनपद में 69.78 फीसद मतदान होने के आंकड़े जारी किये गये हैं। हालांकि यह आँकड़े भी अनंतिम बताए गए हैं, और लगता है इसमे अभी भी अंतिम आँकड़े आने तक और बदलाव संभव है।
इस आधार पर देखें तो पहले दो घंटों में 9.94 फीसद, दूसरे दो घंटों में 10.22, इसके अगले दो घंटों में 20.73 तथा अपराह्न के दो घंटों में मात्र 3.68 और आखिरी एक घंटे में 11.52 व आखिरी 3 घंटे में ठीक 15 फीसद मतदान हुआ। यानी सर्वाधिक मतदाता दिन में 12 से 2 बजे के बीच घर से मतदान के लिये निकले, और इसके बाद बचे-खुचे मतदाताओं ने ही मतदान किया। अलबत्ता आखिरी एक घंटे में बड़ी संख्या में मतदाता एक बार फिर निकले और 5 बजे से पहले लाइनों में लगकर लगभग एक घंटे बाद तक मतदान किया।
मतदान के जिलेवार आंकड़े
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अनन्तिम सूची के अनुसार, प्रदेश में कुल मतदान प्रतिशत 65.03% रहा है, हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। जनपदवार आंकड़ों में रुद्रप्रयाग जिले ने सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया, जो कि 71.15% रहा।
बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने के आरोप (Voting Happened this way and Manner in Nainital)
नैनीताल। नैनीताल जिला मुख्यालय में लोगों ने बड़े स्तर पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से कटने के आरोप लगाये। कर्मचारी नेता मदन गैड़ा ने दावा किया कि नगर के मंगावली क्षेत्र में 40 एवं रतन कॉटेज क्षेत्र में 30 मतदाताओं के नाम बिना कारण एकमुश्त काटे गये। कारण पूछने पर केवल इतना बताया गया कि घर पर नहीं मिले होंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी की छवि और भाजपा पार्टी के नाम पर सिमटा प्रचार (Voting Happened this way and Manner in Nainital)
नैनीताल। निकाय चुनाव में खासकर जिला मुख्यालय नैनीताल नगर पालिका सहित कमोबेश पूरे जनप.द के सभी निकायों में प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र के बाहर भी धीमी जुबान में अपने पक्ष में मतदान करने की प्रार्थना करते दिखे। यह उल्लेखनीय बात दिखी कि कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के द्वारा प्रत्याशी की छवि के आधार पर तथा भाजपा समर्थकों के द्वारा पार्टी और मोदी के नाम पर मतदान करने की अपील की जा रही थी। (Voting Happened this way and Manner in Nainital, Nainital News, Civic Election, Nikay Chunav, Voting Percentage,)
डीएम ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण
नैनीताल। नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को जिला मुख्यालय नैनीताल के विभिन्न बूथों, काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का जायजा लिया।
इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से और अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए कहा। इसके अलावा यहां मतदान केंद्र के बूथों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मतदान कार्मिकों से अब तक हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाते हुए पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
हम इस समाचार पर लगातार बने हुए हैं और इसी लिंक पर मतदान से संबंधित समाचारों को अपडेट करते रहेंगे। अपडेटेड समाचार के लिये इस लिंक को रिफ्रेश करते रहेंगे। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Voting Happened this way and Manner in Nainital, Nainital News, Civic Election, Nikay Chunav, Voting Percentage, Voting Pattern, Nainital district)