‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 6, 2024

पहले हर दिन पौना इंच घट रहा था, अब हर दिन 1 फिट से अधिक बढ़ रहा नैनी झील का जल स्तर

0
Nainital

-26 जून को शून्य से 4 इंच नीचे था, 9 जुलाई को पहुंचा 7.5 फिट
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जुलाई 2024 (Water level of Naini lake increasing every day)। सरोवरनगरी नैनीताल सहित पहाड़ों पर 5 दिनों की वर्षा के बाद धूप खिल आयी है। इन 5 दिनों में नैनी झील का जल स्तर करीब 7 फिट बढ़ गया है। यानी बारिश से नैनी झील को नव जीवन मिला है। नगर में कई जगह बारिश की वजह से जलस्रोत फूट गये हैं। जबकि नगर को जोड़ने वाले मार्गों पर कई स्थानों पर सुंदर झरने मन मोह रहे हैं।

Water level of Naini lake increasing every day, Nainital Panoramaगौरतलब है कि पिछले माह नैनी झील का जल स्तर शून्य से नीचे चला गया था। इसके बाद यह हर रोज पौन इंच तक घटता हुआ इस वर्ष माइनस 7 इंच के न्यूनतम स्तर पर जाकर बीते माह 26 जून को शून्य से 4 इंच नीचे था। इसके बाद नगर में बारिश की शुरुआत हुई, फलस्वरूप यह लगातार बढ़ रहा है, और इधर पिछले पांच दिनों में हुई बारिश के बाद प्रतिदिन 1 फिट से अधिक बढ़ता हुआ मंगलवार 9 जुलाई की सुबह तक 7.5 फिट के स्तर पर पहुंच गया है।

अब तक कुल 929 मिमी बारिश हो चुकी (Water level of Naini lake increasing every day)

गौरतलब है कि नगर में पिछले 24 घंटों में 55 मिमी बारिश हुई और इन वर्ष की बात करें तो अब तक कुल 929 मिमी बारिश हो चुकी है। इसमें से अधिकांश बारिश पिछले 5 दिनों में ही हुई है।

बारिश की वजह से नगर के निकट भवाली रोड पर पाइंस के पास और हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट, डोलमार, दोगांव व भुजियाघाट के पास कई खूबसूरत झरने बन गये हैं, जिनका आज लोग आनंद उठाते देखे गये, अलबत्ता पुलिस-प्रशासन इनमें डूबने के खतरे को देखते हुए लोगों ने इनके पास न जाने की अपील कर रहे हैं। (Water level of Naini lake increasing every day)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Water level of Naini lake increasing every day, Water level of Naini lake, Nainital, Naini Lake, Water Falls in Nainital, Nainital Weather, Nainital Mausam)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page