नैनीताल के आधार बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन की समस्या के कारण से बुझेगी क्षेत्रवासियों की प्यास, सीवर लाइनों की दशा भी सुधरेगी…

-बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बने भूजल से होगी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जनवरी 2025 (Water Supply from Baliyanala-Sewar Line improve)। नैनीताल नगर के बलियानाला क्षेत्र में चल रहे उपचार कार्यों के बीच यहां जारी भूस्खलन के कारण, यहां मौजूद भूजल के भंडार का सदुपयोग पेयजल के रूप में करने की तैयारी है। उपचार कार्यों की कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने बलियानाला प्रोजेक्ट के तहत जल संस्थान को जीजीआईसी यानी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास में बोरिंग के कार्य के लिए 50 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है।
इससे जल संस्थान बोरिंग करके भूजल को बाहर निकालेगा और इसका उपयोग क्षेत्र में पेजयल आपूर्ति के लिये करेगा। इससे बलियानाला में भूस्खलन के भी प्राकृतिक रूप से रुकने में मदद मिलने की भी उम्मीद की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि नगर के आधार बलियानाला में कई दशकों से हो रहे भूस्खलन का एक बड़ा कारण यहां पहाड़ के तीक्ष्ण खड़े होने के साथ ही यहां भूजल का बड़ा भंडार होने का भी खुलासा हुआ है। यह भूजल धरती को फाड़ कर निकलता है और भूस्खलन का कारण बनता है। अब जबकि बलियानाला में उपचार के कार्य चल रहे हैं, यह कार्य तभी स्थायी रह सकते हैं जबकि भूजल इसे फिर से न तोड़ दें।
इसलिये इस भूजल का उपयोग तल्लीताल में पेयजल आपूर्ति के लिए करने के लिये जीजीआईसी में 2.1 करोड़ रुपये की लागत से बोरिंग का कार्य होना है। इसमें से सिंचाई विभाग ने जल संस्थान को 50 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। अब जल संस्थान निविदा की प्रक्रिया शुरू कर बोरिंग के कार्य को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल के अनुसा निविदा जारी होने के बाद चार महीनों के भीतर बोरिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
नैनीताल शहर की सीवर की लाइनों को दुरुस्त करने की योजना
नैनीताल। नैनीताल शहर में सीवर की लाइनें पुरानी हो चुकी हैं। इस कारण नगर में जगह-जगह सीवर लाइनें उफनती हैं और गंदगी नैनी झील में समाती है। जल संस्थान पूर्व में भी इन्हें ठीक करने के लिये प्रस्ताव दे चुका है, जो कि स्वीकृत नहीं हुए। अब जल संस्थान ने पुनः सीवन लाइनों के क्षतिग्रस्त चैंबरों व लाइनों के उपचार के लिये 82 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।
दूसरी ओर जल निगम ने सीवर लाइनों की वर्तमान जरूरतों के अनुसार क्षमता विस्तार के लिये 109 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था। बताया गया है कि इसमें से 35 करोड़ करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं और जल निगम से टुकड़ों-टुकड़ों में सीवर लाइनों का क्षमता विस्तार करने को कहा गया है।
बीएलओ द्वारा गांव के बीच से एक परिवार को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित करने की सीएम पोर्टल पर शिकायत (Water Supply from Baliyanala-Sewar Line improve)
नैनीताल। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम झड़गांव तल्ला में एक बीएलओ यानी बूथ स्तरीय अधिकारी के द्वारा गांव के बीच में रहने वाले एक परिवार को दूसरे वार्ड में दर्शाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गयी है। शिकायत पर नैनीताल के पंचस्थानी चुनावालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार बैनी ने धारी के उप जिलाधिकारी एवं ओखलकांडा के खंड विकास अधिकारी को शिकायत का निस्तारण करने को कहा है।
क्षेत्रीय निवासी कमल बिष्ट द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार बीएलओ ने सीमांकन के नियमों को नजर अंदाज करते हुए गांव के एक परिवार को, संबंधित परिवार और उच्च अधिकारियों को सूचना दिये बिना वार्ड के बीच से उठाकर दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जबकि वार्ड सीमाकंन के आधार पर संबंधित परिवार से पहले अन्य परिवार आते है। बताया गया है कि सीएम पोर्टल पर की गयी शिकायत के बाद तत्काल इस पर जांच की गयी, जिसमें पता चला कि बीएलओ ने स्वयं अपने स्तर से ही यह कार्य किया। (Water Supply from Baliyanala-Sewar Line improve)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Water Supply from Baliyanala-Sewar Line improve, Nainital News, Baliyanala, Water Problem, Sewer Problem, Baliyanala, New Proposal for Water Supply, Due to the problem of landslide in the base Baliyanala area of Nainital, the thirst of the people of the area will be quenched, the condition of sewer lines will also improve,)