उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा, 11-12 को बारिश और बर्फबारी की संभावना
नवीन समाचार, देहरादून, 10 जनवरी 2025 (Weather May Change in Uttarakhand on 11 and 12)। उत्तराखंड में मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इसके प्रभाव से 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना है। ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की आशंका है।
फसलों पर प्रभाव की चेतावनी
मौसम विभाग ने ओले गिरने से फसलों को नुकसान होने की आशंका भी जताई है। वज्रपात की चेतावनी के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।
अन्य राज्यों में भी मौसम खराब
उत्तराखंड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। इन क्षेत्रों में पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के चलते बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
सावधानी बरतने की सलाह (Weather May Change in Uttarakhand on 11 and 12)
मौसम विभाग ने किसानों और स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। फसलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए उचित उपाय करने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा से पहले मौसम का हाल जानने की अपील की गई है। (Weather May Change in Uttarakhand on 11 and 12)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Weather May Change in Uttarakhand on 11 and 12, Uttarakhand News, Uttarakhand Weather Report, Uttarakhand Weather, Uttarakhand Mausam, Weather Report, Weather pattern will change in Uttarakhand, possibility of rain and snowfall on 11-12, Uttarakhand Weather Update,)