कृपया ऊपर से माइक ऑन करके देखें....

‘मिस्टर’ और ‘अंतरिक्ष 9000 केएमपीएच’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले तेलुगू फिल्म अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने सगाई कर ली है। 

सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए 33 वर्षीय तेज ने लिखा है, ‘मुझे अपना प्यार मिल गया, लावण्या’। सगाई समारोह में दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

लावण्या उत्तराखंड के देहरादून में पली-बढ़ीं हैं। उन्होंने 2006 में ‘फेमिना मिस उत्तराखंड’ पुरस्कार जीता था। इसके बाद ही उनका फिल्मी कैरियर शुरू हुआ।

उन्होंने हिन्दी टीवी शो ‘प्यार का बंधन’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 2012 में पहली तेलुगू फिल्म ‘अंदला राक्षसी’ की।

इस फिल्म के एक साल के भीतर ही लावण्या का नाम तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों में गिना जाने लगा था।

जबकि वरूण तेज दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता-निर्माता नागेन्द्र बाबू के पुत्र हैं। वह सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भांजे और राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज के भाई हैं।

लावण्या के पिता अधिवक्ता और माता अध्यापिका हैं। लावण्या तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। परिवार में उनसे बड़ी उनकी एक बड़ी बहन और भाई हैं।

लावण्या मुम्बई के नेशनल कालेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं। वह भरतनाट्यम और कथक दोनों ही करती हैं।

अपने एक साक्षात्कार में लावण्या ने बताया कि उनका जन्म और परवरिश दोनों देहरादून में हुआ। उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई भी देहरादून में ही पूरी की।

उत्तराखंड में ही उनको 2006 का मिस उत्तराखंड का खिताब मिला। देहरादून में ही उन्होंने भरतनाट्यम और कथक सीखा। देहरादून में वह भरतनाट्यम और कथक की स्टेज परफारमेंस भी दे चुकी हैं।

लावण्या दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता राजामौली की फिल्म में वर्ष 2012 में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में आई। इस फिल्म के लिये उन्हें बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस का खिताब भी मिला।

लावण्या दर्जन भर से अधिक तमिल फिल्में कर चुकी हैं। वर्तमान में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल लावण्या हैदराबाद में रहती हैं।