अपडेटेड : ‘गब्बर’ की तरह हर कोई पूछ रहा, ‘कब है होली ?’ होली पर्व की तिथियों को लेकर हुआ निर्णय, 13 की रात होगा होलिका दहन, 15 को खेली जाएगी रंगों की होली

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 फरवरी 2025 (When is Holi-2025-Know Opinion of Astrologers)। प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ का लोकप्रिय संवाद ‘कब है होली ?’ हर वर्ष होली के त्योहार पर प्रासंगिक हो जाता है। पिछले कई वर्षों से होली को लेकन बनती आ रही संशयपूर्ण स्थिति के कारण इस वर्ष भी होली के त्यौहार को लेकर लोगों में संशय बना है। वैसे चूंकि होली अब पौष माह के पहले रविवार से फागुन माह के पूर्णिमा तक की अपनी पहचान खोकर केवल छलड़ी के दिन मिलने वाली छुट्टी तक सीमित हो गयी है। देखें उत्तराखंड में इस वर्ष की छुट्टियों के साथ ही इस वर्ष के लगनों यानी शादी के लिए शुभ दिनों की पूरी जानकारी..
होली पर्व की तिथियों को लेकर विभिन्न पंचांगों में अंतर को देखते हुए उत्तराखंड पर्व निर्णय सभा, पंचतत्व विद्वत परिषद और काशी विद्वत परिषद के ज्योतिर्विदों की संयुक्त ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद 13 मार्च की रात 11:30 बजे के बाद होलिका दहन और 15 मार्च को रंग की होली खेलने का निर्णय लिया गया।
शास्त्र सम्मत परंपरा के अनुसार लिया गया निर्णय
पर्व निर्णय सभा की बैठक में सर्वप्रथम होली पर्व की शास्त्र सम्मत व्यवस्था से संबंधित पत्र को पढ़ा गया। विद्वानों ने स्पष्ट किया कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि में भद्रारहित समय में होलिका दहन और प्रतिपदा को रंगों की होली मनाने का शास्त्रों में स्पष्ट विधान है। इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष उत्तराखंड में 13 मार्च की रात 11:30 बजे के बाद होलिका दहन और 15 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी।
बैठक में शामिल हुए ज्योतिर्विद एवं विद्वान
बैठक की अध्यक्षता पर्व निर्णय सभा के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट ने की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पारंपरिक एवं शास्त्र सम्मत तिथियों का पालन करते हुए होली मनाई जाएगी। बैठक में काशी विद्वत परिषद के डॉ. अमित मिश्रा, पंचतत्व विद्वत परिषद के भूपेंद्र पाठक, पंचांगकार डॉ. पवन पाठक सहित पर्व निर्णय सभा से उमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. राम भूषण बिजलवाण, डॉ. मंजू जोशी, हरीश चंद्र जोशी, बसंत बल्लभ त्रिपाठी और पंचांगकार दीपक जोशी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सचिव डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने किया।
उत्तराखंड में तय तिथियों पर ही मनेगा पर्व
बैठक के दौरान सभी विद्वानों ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पर्वों को धार्मिक परंपराओं एवं शास्त्रों के आधार पर मनाया जाएगा। पर्व निर्णय सभा ने यह भी स्पष्ट किया कि होलिका दहन और होली खेलने की तिथि को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचने के लिए इस निर्णय को सभी संबंधितों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे पूरे प्रदेश में एकरूपता बनी रहे।
नैनीताल में ऐसे मनाया जाएगा होली का त्योहार
इधर नैनीताल में आयोजित होने वाले फागोत्सव के तहत भी 9 मार्च को रंग धारण, 10 को आंवला एकादशी, 13 मार्च को होलिका दहन एवं 15 मार्च को छलड़ी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार होलिका दहन 13 को और छलड़ी 15 को मनाने पर मतैक्य नजर आ रही है। इसके विपरीत उत्तराखंड सरकार की ओर से होली की छुट्टी 13 व 14 को घोषित है।
होली की छुट्टी 13 व 14 मार्च को (When is Holi-2025-Know Opinion of Astrologers)
वहीं उत्तराखंड सरकार की छुट्टियों की सूची के अनुसार होलिका दहन गुरुवार 13 मार्च को और होली शुक्रवार 14 मार्च को होगी। इन दोनों दिन सार्वजनिक छुट्टियों की सूची में एवं अनुसूचि 4 में इन दोनों दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के तहत अवकाश घोषित किये गये हैं। छुट्टियों की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। (When is Holi-2025-Know Opinion of Astrologers)
होली के आयोजन के संबंध में कोई भी अपडेट व ज्योतिषाचार्यों के मत हम इसी लिंक पर अपडेट करेंगे। इसलिये अपडेटेड समाचार के लिये इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(When is Holi-2025-Know Opinion of Astrologers, Nainital News, Holi Celebration, Holi’s Holiday, Cultural News, When is Holi-2025, Know Opinion of Astrologers about Holi Celebration, Gabbar, Sholey, everyone is asking, When is Holi, Know here the opinion of astrologers on Holi, Information about holiday of Holi, Holi 2025, Holika Dahan, Holi Festival, Holi Dates, Panchang, Hindu Festival, Holi in Uttarakhand, Holi Celebrations, Holi Traditions, Religious Festivals, Falgun Purnima, Rangwali Holi, उत्तराखंड होली, पर्व निर्णय सभा, काशी विद्वत परिषद,)











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।



You must be logged in to post a comment.