नवीन समाचार, लालकुआं, 14 जून 2025 (Wife Beat Husband with Slippers-Consumed Poison)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली अंतर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड एक में पारिवारिक कलह की त्रासदी सामने आई है। यहां 26 वर्षीय युवक इकरार ने कथित रूप से पत्नी व ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से त्रस्त होकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मां नरगिस ने बेटे की मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी रुखसार व उसके मायके वालों को ठहराते हुए लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शादी के बाद से बिगड़ते रहे संबंध
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरगिस ने बताया कि उसके पुत्र इकरार का विवाह 15 नवम्बर 2021 को जनपद बदायूं निवासी रुखसार के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुआ था। विवाह के पश्चात रुखसार कुछ माह तक ही ससुराल लालकुआं में रही। इस दौरान उसका व्यवहार न केवल अपने पति बल्कि ससुराल के अन्य सदस्यों के प्रति भी अनुचित व अपमानजनक रहा। नरगिस ने आरोप लगाया कि बहू द्वारा उनके बेटे के साथ शारीरिक हिंसा तक की गई। कुछ समय बाद रुखसार अपने मायके चली गई और वहीं से इकरार के विरुद्ध न्यायालय में कथित रूप से झूठा अभियोग भी पंजीकृत कराया।
चप्पलों से पिटाई की (Wife Beat Husband with Slippers-Consumed Poison)
इकरार द्वारा पत्नी को समझाने हेतु उसके मायके जाने पर वहां उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि पत्नी ने इकरार की चप्पलों से पिटाई तक की। इन घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान होकर इकरार ने आत्मघाती कदम उठाया। नरगिस का कहना है कि उसके पुत्र को प्रताड़ित कर जीवन समाप्त करने के लिए बाध्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। शीघ्र ही सभी तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (Wife Beat Husband with Slippers-Consumed Poison)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Wife Beat Husband with Slippers-Consumed Poison, Nainital News, Lalkuan News, Patni Pidit Pati, Suicide, Parivarik Jhagde, Wife beat him with slippers, husband consumed poison, Lalkuan Suicide Case, Nainital Domestic Dispute, Uttarakhhand Crime News, Husband Harassed By Wife, Poison Suicide Case, Ambedkar Nagar Incident, Ikraar Suicide Lalkuan, Wife Torture Allegations, Fake Court Case Tragedy, Badaun Girl Allegations, Lalkuan Police Investigation, Uttarakhand Family Dispute, Lalkuan Tragic Incident, Son Harassed By In-Laws, Youth Suicide Uttarakhand, Domestic Violence Against Men, Parental Complaint Against Daughter-In-Law, FIR In Lalkuan Kotwali, Mental Torture Case India, Victim Mother Accuses Daughter-In-Law, Mother made serious allegations against daughter-in-law and in-laws,)
You must be logged in to post a comment.