पत्नी ने पकड़ा पति का अफेयर, पति ने दूसरी के इशारे पर की पत्नी से मारपीट व उत्पीड़न, कोचिंग संचालक पति के विरुद्ध अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, देहरादून, 19 मार्च 2025 (Wife Caught Husband withother Women-Husband beat)। पति का दूसरी महिला से अफेयर पकड़ने पर पत्नी से मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोचिंग संचालक पति दूसरी महिला के इशारे पर पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता है। दंपति के बच्चों को भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
पत्नी का आरोप: दूसरी महिला के इशारे पर मारपीट
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के मयूर विहार एक्सटेंशन निवासी पुष्पा बिष्ट ने रायपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर अपने पति नितिन बिष्ट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुष्पा ने बताया कि उसका पति पिछले दो वर्षों से एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध में है। पत्नी का दावा है कि उसने पति का यह अफेयर पकड़ लिया, जिसके बाद पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दूसरी महिला के कहने पर नितिन बिष्ट उसके साथ मारपीट करता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला का आरोप है कि पति घर का खर्च देने से भी इनकार करता है और बच्चों के पालन-पोषण में बाधा डालता है।
बच्चों को भी बनाया प्रताड़ना का शिकार
महिला ने आरोप लगाया कि पति ने दंपति के दोनों बच्चों का भी उत्पीड़न किया। उसने बताया कि पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से उसका और बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया अभियोग, जांच जारी
रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि पीड़िता पुष्पा बिष्ट की शिकायत के आधार पर आरोपित पति नितिन बिष्ट के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच में आरोप प्रमाणित होने पर आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घरेलू हिंसा का मामला, महिला आयोग से भी करेगी शिकायत (Wife Caught Husband withother Women-Husband beat)
पीड़िता का कहना है कि वह जल्द ही मामले को लेकर महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराएगी। उसने आरोपित पति को सजा दिलाने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। (Wife Caught Husband withother Women-Husband beat)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Wife Caught Husband withother Women-Husband beat, Dehradun News, Vivahettar Sambandh, Affiair, Parivarik Jhagde, Marpeet, Wife caught husband’s affair, husband beat and harassed wife at the behest of another woman, case registered against coaching operator husband, Domestic Violence, Husband Wife Dispute, Dehradun Crime, Woman Harassment, Illegal Relationship, Marital Abuse, Physical Assault, Crime Against Women, Dehradun Police, Legal Action, Family Issues, Police Investigation, Women’s Rights, Child Abuse, Uttarakhand Crime, Crime against Women,)