पत्नी ने तवे से वार कर की पति की हत्या, फिर बिस्तर पर सोती हुई अवस्था में कर खुद भी सो गयी…

नवीन समाचार, काशीपुर, 25 मई 2024 (Wife killed her husband by hitting him with Pan)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुये घरेलू झगड़े में पत्नी द्वारा पति को तवे के वार से जान से मारने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। यही नहीं महिला ने किसी को उस पर शक न हो, इसलिए पति को मौत के बाद बिस्तर पर सोई हुई अवस्था में व्यवस्थित कर चादर ओढ़ा दी। अलबत्ता उसका राज खुल गया। इसके बाद उसने पति पर रोज शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है कि मृतक के पिता ने बहु के अवैध संबंधों को इस घटना का कारण बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले पति ने पत्नी को जान से मारने की नीयत से तवे से हमला करने का आरोप (Wife killed her husband by hitting him with Pan)
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 23 मई की यानी दो दिन पुरानी है। घटना के दौरान पति-पत्नी में झगड़े के बीच मारपीट होने लगी थी। महिला के अनुसार इसी बीच पति ने उसे जान से मारने की नीयत से तवे से हमला कर दिया। अपने बचाव में महिला ने किसी तरह पति के हाथ से तवा छीनकर गुस्से में पति के सर पर वही तवा मार दिया। इससे पति बेहोश हो गया। इसके बाद महिला ने उसे सोने की स्थिति में बिस्तर पर लिटा दिया और खुद भी सो गई।
मृतक चंद्र प्रकाश के पिता शंकर सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 23 मई की सुबह उनकी पुत्रवधू उनके पास आई और बताया कि उसके पति की तबीयत शायद खराब है। उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। जब पिता कमरे में पहुंचे तो चंद्रप्रकाश के सिर, नाक और मुंह से खून बह रहा था।
ससुर ने बहु पर लगाया अवैध संबंधों का आरोप (Wife killed her husband by hitting him with Pan)
शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि पुत्रवधू ने प्रेम प्रसंग में उनके बेटे की हत्या की है। शंकर सिंह ने अपनी तहरीर में पुत्रवधू के चरित्र पर संदेह जताते हुए किसी बाहरी युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी उनके बेटे चंद्र प्रकाश को हुई, तो उसने अपनी पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया था। (Wife killed her husband by hitting him with Pan)
उधर आरोपित महिला का कहना है कि महिला का पति शराबी था और उसके साथ मारपीट करता था। शिकायत करने पर उसके परिजन भी उसे बचाने नहीं आते थे। कई बार पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा भी लगातार उसकी शिकायत को अनदेखा किया गया। यदि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता, तो शायद हत्या की इस घटना को टाला जा सकता था। (Wife killed her husband by hitting him with Pan)
वहीं एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (Wife killed her husband by hitting him with Pan)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Wife killed her husband by hitting him with Pan)