🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

उत्तराखंड के जवाहर नवोदय विद्यालयों की बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता और ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल’ के विजेता पुरस्कृत

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2024 (Winner of Badminton-Chess-IPSC Literary Festival)। नैनीताल जनपद के पीएम विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में आयोजित हुई दो दिवसीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 12 जिलों से आए जवाहर नवोदय विद्यालयों के 128 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक-वरिष्ठ कोच जीवन बोरा, मुकेश जोशी, आदित्य कनवाल और राजेन्द्र राणा ने दोनों प्रतिस्पर्धाओं के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया।

(Winner of Badminton-Chess-IPSC Literary Festival)
बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रदेश भर के प्रतिभागी।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में टिहरी के कृष रावत, पौड़ी के अमन नेगी व उत्तरकाशी के नवजोत और बालिका वर्ग में चंपावत की लीशा, उत्तरकाशी की प्रेरणा व नैनीताल की अंजली श्रेत्री ने अपने वर्ग की बैडमिंटन स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर के समर सिंह व दीपांशु और नैनीताल के हिमांशु पाण्डे तथा बालिका वर्ग में टिहरी गढ़वाल की साक्षी, आँचल व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संचालन सुनील तथा संयोजन कैसर अली व पप्पल चौधरी ने किया। कार्यक्रम के विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह, स्पोर्ट्स किट और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में प्रेम सागर व योगेश उपाध्याय ने उल्लेखनीय योगदान दिया। 

बिड़ला विद्या मंदिर में आयोजित ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ हुआ सम्पन्न (Winner of Badminton-Chess-IPSC Literary Festival)

नैनीताल। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ कार्यक्रम में मंगलवार को हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल राउंड और समापन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

(Winner of Badminton-Chess-IPSC Literary Festival)
विजेताओं को पुरस्कृत करते प्रधानाचार्य अनिल शर्मा।

इससे पूर्व इस महोत्सव में वाद-विवाद, कविता लेखन, सामान्य ज्ञान और नाटक प्रस्तुत किए गए। महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और साहित्यिक ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हेमंत बिष्ट, केएल साह और खुशबू तिवारी शामिल रहे।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अपने समापन संबोधन में विद्यार्थियों को वर्तमान समयानुसार तैयार करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने में ऐसे साहित्यिक आयोजनों की आवश्यकता के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के लेखा प्रबंधक संजय गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मोलाशी, प्रधानाध्यापक अजय शर्मा, शिक्षक दीपक पांडे, जतिन ग्रोवर, ब्रजेश पांडे सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। (Winner of Badminton-Chess-IPSC Literary Festival)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Winner of Badminton-Chess-IPSC Literary Festival, Competitions, Sports, Winners, Badminton Chess, Jawahar Navodaya Vidyalayas of Uttarakhand, IPSC Literary Festival, Jawahar Navodaya Vidyalayas, Uttarakhand)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :