नवीन समाचार, नैनीताल, 17 सितंबर 2024 (Winners of Sankalp Naye Uttarakhand group dance)। नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित और नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ के अंतर्गत लोक कला आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का समापन समारोह मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन केनफील्ड छात्रावास डीएसबी ने लोक देवता पूजा, बीएसएसवी सैनिक स्कूल ने कुमाऊनी लोक नृत्य, और केपी छात्रावास ने लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विजेताओं को मिले पुरस्कार (Winners of Sankalp Naye Uttarakhand group dance)
समारोह में संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला, मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि ईशा साह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये निशांत स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये सेंट जॉन्स स्कूल को और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये सैनिक विद्यालय को प्रदान किये गए।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि ईशा साह, संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला, मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, संरक्षक मोहित आर्या, आयोजक सचिव हरीश राणा, विशाल वर्मा, ज्योति ढौंडियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का उद्घाटन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायक इंदर आर्या के गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए। इंदर आर्या ने ‘गुलाबी सरारा,’ ‘तेरो लहंगा,’ ‘एक केतली चाहा,’ ‘सावरी सावरी,’ ‘हे मधु,’ ‘एके-47,’ और ‘मेरी समदनी’ जैसे मॉर्डन कुमाऊंनी गीतों से समां बांधा।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया। इस अवसर पर मनोज साह, मनोज बिष्ट गुड्डू, विमल चौधरी, नीरज बिष्ट, महामंत्री मोहित साह, अमर साह, भास्कर जोशी, नीरज मेहरा, आशीष साह, विशाल बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, दीपा जोशी, कुसुमलता सनवाल, गीता नैनवाल, अमिता साह, चंद्रा पंत, कमला चिलवाल, रश्मि राणा, कमला पांडे, मुन्नी भट्ट, सुमन शाह, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, सरिता अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, हर्ष चौहान, विक्रम रावत और अनिकेत शर्मा उपस्थित रहे। (Winners of Sankalp Naye Uttarakhand group dance)
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Winners of Sankalp Naye Uttarakhand group dance, Nainital News, Culture, Dance, Competition, Winners of ‘Sankalp Naye Uttarakhand Ka’ group dance competition,)