महिला पर पुरुष की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपये हड़पने, 20 लाख की मांग करने, वीडियो वायरल करने व जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप
डॉ.नवीन जोशी May 20, 2025
नवीन समाचार, काशीपुर, 20 मई 2025 (Woman Accused of Making Obscene Video of a Man)। अक्सर समाचार इसके उल्टे आते हैं। लेकिन उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके एक साथी पर उसे ब्लैकमेल करने, तीन लाख रुपये हड़पने, बीस लाख की मांग करने, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
|
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleकोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर वीडियो बनाने व ब्लैकमेल करने का आरोप
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 28 अप्रैल को वह चैती मेले में गया था, जहां उसकी मुलाकात उसकी पूर्व परिचित नीलू निवासी श्यामपुरम कॉलोनी बाजपुर रोड से हुई। वहां कुछ अन्य जानकार लोग भी थे। बातचीत के बाद वह नीलू के घर चला गया। वहां उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी गई। पीड़ित का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं रहा, यहां तक कि वह अपने घर कैसे पहुंचा, यह भी उसे पता नहीं चला।
वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ रुपये रखने को किया मजबूर
Powered by myUpchar
शिकायत में कहा गया है कि एक मई को नीलू ने उसे फोन कर दोबारा अपने घर बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर आरोपित महिला उत्तेजित हो गई और उसे गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद महिला ने बताया कि उसके पास पीड़ित का एक आपत्तिजनक वीडियो है, जिसे वह सार्वजनिक कर देगी। साथ ही पीड़ित को बदनाम करने और जान से मरवा देने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने बताया कि सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से वह आरोपित महिला की बातों में आ गया और उसके कहने पर एक पर्स में तीन लाख रुपये मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जसपुर खुर्द में रख आया। साथ ही महिला को डेढ़ लाख रुपये उधार भी दे दिए। इसके बावजूद आरोपित महिला बार-बार उसे ब्लैकमेल कर और रुपये की मांग कर रही है।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट (Woman Accused of Making Obscene Video of a Man)
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपित महिला और उसका एक साथी उस पर बीस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये न देने की स्थिति में उसका वीडियो सार्वजनिक करने और उसे जान से मरवा देने की धमकी दी गई है। पुलिस ने महिला सहित दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Woman Accused of Making Obscene Video of a Man)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Woman Accused of Making Obscene Video of a Man, Udham Singh Nagar News, Kashipur News, Mahila Apradhi, Obscence Video, Kidnapping, Blackmailing Case, Kashipur News, Woman Blackmailing Man, Objectionable Video Threat, Extortion Case, Udhamsingh Nagar News, Uttarakhand Crime News, Jaspoor Khurd Incident, ITI Police Station, Hindi News, Naveen Samachar, Woman is accused of making an obscene video of a man and blackmailing, Extorting Rs 3 lakh, demanding Rs 20 lakh, making the video viral and threatening to kill,)