-जमानतियों के विरुद्ध पुलिस को अभियोग दर्ज करने के आदेश
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जून 2025 (Woman Burnt Husband-Bail Cancelled-Sent to Jail)। नैनीताल जनपद के थाना भीमताल अंतर्गत सलड़ी के पास 6 वर्ष 2019 में एक व्यक्ति की कार में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में हत्यारोपित, मृतक की पत्नी नीलम की जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत में विचारण के दौरान जमानत निरस्त करते हुए उसे पुनः न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
बेहोशी की हालत में लाकर गाड़ी सहित आग लगाकर हत्या कर दी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मई 2019 को अवतार सिंह निवासी घसीटपुर, अंबाला, हरियाणा को उसकी पत्नी नीलम अपने सहयोगियों अजय कुमार यादव निवासी मछली बाजार ईटहरा, जिला जौनपुर व मनीष मिश्रा निवासी ग्राम नंदौत, थाना फूलपुर, प्रयागराज के साथ मिलकर बेहोशी की हालत में भीमताल क्षेत्र के सलड़ी के पास लायी और यहां उसकी गाड़ी सहित आग लगाकर हत्या कर दी गई।
मामले में एक आरोपित अजय कुमार यादव जमानत मिलने के बाद से फरार चल रहा है, जबकि मुख्य आरोपित नीलम और अजय के विरुद्ध विचारण न्यायालय में जारी है। मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा अब तक मृतक के परिजनों सहित 17 गवाहों के बयान कराए जा चुके हैं। इस बीच नीलम को हाल में उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी।
आदतन पाए गए जमानती (Woman Burnt Husband-Bail Cancelled-Sent to Jail)
इसके बाद जिला न्यायालय नैनीताल ने उसे दो जमानती प्रस्तुत करने पर जमानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन थाने से प्राप्त रपोर्ट में यह सामने आया कि दोनों जमानती बिना संपत्ति के हैं और पूर्व में भी ऐसे मामलों में जमानती बनते रहे हैं। इस तथ्य के प्रकाश में आने पर न्यायालय ने नीलम की जमानत निरस्त कर दी है और उसे पुनः न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ दोनों जमानतियों के विरुद्ध थाना तल्लीताल में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं। (Woman Burnt Husband-Bail Cancelled-Sent to Jail)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Woman Burnt Husband-Bail Cancelled-Sent to Jail, Nainital News, Court News, Court Order, Neelam Murder Case, Bheemtal Murder Case, Uttarakhand Crime News, Nainital District Court, Judicial Custody, Bail Cancellation, Jamanati FIR, Police FIR Order, Husband Burnt Alive, Crime Against Husband, Ambala Resident Murder, Jounpur Accused, Prayagraj Accused, Nainital Court Orders, Talital Police Station, 2019 Murder Case, Avtar Singh Murder, Suspicious Bail Bondsmen, Bail Law India, Criminal Justice Uttarakhand, The woman who burnt her husband alive got bail from the High Court, but the lower court cancelled it and sent her back to jail,)
You must be logged in to post a comment.