‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नैनी झील में डूबी महिला, नौका चालक ने बचाया

Doobkar Maut

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 सितंबर 2024 (Woman drowned in Naini lake-Boatman rescued her)। नैनीताल के नैनी सरोवर में सोमवार को एक महिला अज्ञात कारणों से नैनी सरोवर में गिर गयी, और छटपटाने लगी। दैव योग से नैनी सरोवर में नौकायन कर रहे सैलानियों व नाविक की नजर उस पर पड़ गयी और उसे बचा लिया गया। देखें वीडिओ :

घटना दोपहर बाद की (Woman drowned in Naini lake-Boatman rescued her)

(Woman drowned in Naini lake-Boatman rescued her) झील में डूबी महिला को बचाता नौका चालक।
झील में डूबी महिला को बचाता नौका चालक।

घटना अपराह्न लगभग 12.30 बजे की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि ठंडी सड़क पर पाषाण देवी मंदिर के पास महिला झील में डूबी।  उल्लेखनीय है कि नैनी झील इस स्थान पर आत्महत्या के प्रयासों के भी काफी मामले होते रहे हैं। दैवयोग से झील में नौकायन कर रहे सैलानियों व नाविक वीरेंद्र आर्य से उसे झील में गहरे डूबने से पहले छटपटाते हुए देख लिया और नाव को पास ले जाकर उसे बचा लिया।

आत्मघाती कदम भी बताया जा रहा 

पहले महिला के झील में डूबने का कारण असंतुलित होकर पैर फिसलना बताया जा रहा था, लेकिन बाद में यह बात भी सामने आई कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी और अचानक झील में कूद गई। बीडी पांडे अस्पताल की डॉ. नेहा कांडपाल ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है। महिला नैनीताल की ही निवासी है और घटना की जानकारी उसके परिजनों और पुलिस को दे दी गई है। अभी तक महिला के इस कदम के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

महिला के परिजन, जिनमें उसका पति भी शामिल है, अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी और सोमवार को अचानक बिना बताए घर से चली गई थी। इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना का वीडियो एक पर्यटक के मोबाइल में कैद हो गया, जो उस समय नैनी झील का दृश्य अपने फोन से रिकॉर्ड कर रहा था।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स- ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Woman drowned in Naini lake-Boatman rescued her, Uttarakhand News, Nainital, Rescue, Navin Samachar, Nainital, Naini Jheel, Naini Jheel men Mahila doobi, Naini Jheel men doobi Mahila ko bachaya, A woman drowned in Naini lake, boatman rescued her, Woman drowned in Naini lake, Boatman rescued drowned Woman)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page