नवीन समाचार, रुद्रपुर, 12 जून 2025 (Woman Trapped by Tantrik Raped and made Videos)। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद के रुद्रपुर में तांत्रिक के वेश में छिपे एक पाखंडी ने एक महिला को गढ़े धन का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। स्वयं को इच्छाधारी बाबा बताने वाले आरोपी ने पहले महिला से पूजा के बहाने दुष्कर्म किया, फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा उसने एक अन्य महिला से भी चार लाख की ठगी की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी रामभगत के विरुद्ध दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए हैं।
धोखे और डर का खेल
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंपुरा निवासी रामभगत ने खुद को तांत्रिक बताकर रुद्रपुर में रहने वाली महिला को फंसाया। महिला के पति 2017 से कोमा में हैं और वह अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ रुद्रपुर में रहती है। होली के बाद जब वह गांव से रुद्रपुर लौट रही थी, तो बिलासपुर से एक कार में बैठी। चालक ने खुद को रंपुरा निवासी रामभगत बताते हुए दावा किया कि उस पर काली माता आती हैं और वह उसके कोमा में पड़े पति को ठीक कर सकता है। महिला ने अपने संकट को देखते हुए उसका झांसा सच मान लिया और संपर्क में आ गई।
धन के लालच में दुष्कर्म
रामभगत ने महिला से कहा कि उसके घर की भूमि में दस लाख रुपये मूल्य का गड़ा धन छिपा है, जिसे वह निकाल सकता है। 21 मार्च 2025 की शाम जब महिला के बच्चे घर पर नहीं थे, रामभगत ने घर आकर पूजा की और एक कमरे में टाइल तोड़कर गड्ढा किया, जिसमें सांप और पीले सिक्के रख दिए। उसी दौरान उसने दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। अगले दिन उसने तीनपानी बुलाकर वीडियो दिखाया और पांच लाख रुपये मांगे। महिला ने बदनामी के डर से उसे रुपये दे दिए।
पूर्व में भी जा चुका है जेल
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि रामभगत पूर्व में भी दुष्कर्म के एक अभियोग में दो वर्ष की जेल काट चुका है।
एक अन्य महिला से भी लाखों की ठगी
वार्ड नंबर-36 घासमंडी निवासी प्रकाश वती ने भी कोतवाली में शिकायत दी है कि रामभगत ने उसकी बेटी के इलाज के बहाने गड़ा धन दिखाकर घर में पूजा के दौरान सांप और पीले सिक्के रखे और सोने के सिक्के बताकर 151 बकरों की बलि के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए।
मंदिर को बना रखा था अड्डा
तांत्रिक रामभगत रंपुरा के दुर्गा मंदिर में रहता था और उसे ही अपना ठिकाना बना रखा था। वहां से वह कार में घूमता और अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रचार करता था। वह खुद पर काली माता आने का ढोंग कर लोगों को फंसाता था।
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 183 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
सामाजिक संदेश (Woman Trapped by Tantrik Raped and made Videos)
इस घटना ने समाज को भी एक चेतावनी दी है कि संकट के समय लोग अंधविश्वास की चपेट में न आएं और तथाकथित बाबाओं व तांत्रिकों की जांच-परख के बिना उन पर विश्वास न करें। पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। (Woman Trapped by Tantrik Raped and made Videos)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Woman Trapped by Tantrik Raped and made Videos, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Tantrik Baba, Rape, Ashlil Video, Woman trapped in the trap of ‘Icchadhaari Baba’ Tantrik, Icchadhaari Baba, raped and made videos, cheated of five lakhs, extorted four lakhs from another woman, Tantrik Rape Case, Fake Baba Arrested, Rudrapur Crime News, Uttarakhand Tantrik Fraud, Blackmail Video Crime, Rudrapur Rape Fraud, Snake And Coin Trap, Woman Rape And Blackmail, Rudrapur Tantrik Arrest, Fake Treasure Trap, Tantrik Sexual Assault, Baba RamBhagat Case, Tantrik Temple Crime, Baba Blackmailing Women, Rape And Fraud Case, Uttarakhand Women Crime, Crime Against Women Uttarakhand, Rudrapur News Today, Fake Tantrik Arrest News, Superstition Based Crime,)
You must be logged in to post a comment.