पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाहती थी नैनीताल की महिला, हुई संदिग्ध मौत (Women’s suspicious death)
Women’s suspicious death, A woman’s death in Rajpura, Haldwani, has raised suspicions due to the circumstances surrounding it. Despite being rushed to the hospital in an attempt to save her life, she unfortunately did not survive. The police arrived at the scene, took possession of the body, and sent it for postmortem examination. Following the postmortem, the body was handed over to the deceased’s relatives. Currently, no official complaint has been lodged with the police regarding this incident. It has come to light that the woman had been living in Haldwani after leaving her husband. She had expressed her desire for divorce and intended to continue her relationship with her lover.

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जून 2023। (Women’s suspicious death) हल्द्वानी के राजपुरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को जान बचाने की कोशिश में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर हल्द्वानी में रह रही थी। वह पति से तलाक मांग रही थी और आगे प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।
कोतवाली पुलिस के अनुसार नैनीताल निवासी एक शादीशुदा महिला एक कंपनी में काम करती थी। उसका वही काम करने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले सात महीन से वह पति से अलग रह रही थी। इधर करीब दो महीने से वह राजपुरा में किराये में कमरा लेकर रह रही थी।
पति से अनबन के बाद वह प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। बताया जा है कि रविवार रात महिला ने जहर गटक लिया। इस पर उसे लोग अस्पताल ले गये। उसकी हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई विजय मेहता ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।