उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

May 1, 2025

हल्द्वानी में भारत-न्यूजीलेंड का मैच देख रहे युवा व्यापारी के सिर में गोली मारी, हालत नाजुक

Goli Firing Navin Samachar

नैनीताल रोड में दिनदहाड़े कारोबारी के सिर में मारी गोली, गंभीर स्थिति

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मार्च 2025 (Young Businessman in Haldwani Shot in the Head)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर के समीप रविवार शाम एक 26 वर्षीय युवा कारोबारी पर बेखौफ बदमाश ने गोली चला दी। हमले में कारोबारी के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, उसके मित्र पर भी प्रहार करने का प्रयास किया गया, किंतु वह बच निकला। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हमलावर की तलाश में जुट गई है।

‌क्रिकेट मैच देख रहे युवक पर हमला

(Young Businessman in Haldwani Shot in the Head)नैनीताल रोड स्थित वैलेजली लॉज निवासी 26 वर्षीय हनी प्रजापति की डेंट-पेंट की दुकान है। रविवार शाम लगभग 6:50 बजे हनी अपने मित्र विशाल सती के साथ दुकान के बाहर खड़े होकर फोन पर चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच का आनंद ले रहा था। इसी दौरान एक कार सवार युवक वहां पहुंचा और कमर से रिवाल्वर निकालकर पहला फायर हवा में किया। इसके तुरंत बाद उसने हनी के सिर पर गोली चला दी। गोली लगते ही हनी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान विशाल ने वहां से भागकर जान बचाई।

‌आरोपित फरार, पुलिस जांच में जुटी

गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। घटना के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल हनी को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

‌पुरानी रंजिश का मामला

हनी के मित्र विशाल के अनुसार, हमलावर से उनकी पूर्व में रंजिश थी। इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

‌सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हमलावर की गतिविधियों और उसके भागने के मार्ग का पता लगाया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी संभावित दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।

‌अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही हनी के परिजन और समर्थक चिकित्सालय पहुंच गए, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष से जुड़े दो युवक चिकित्सालय के बाहर पहुंचे, जिन्हें आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों युवकों को सुरक्षित वहां से हटाया।

‌पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता (Young Businessman in Haldwani Shot in the Head)

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। नैनीताल रोड पर दिनदहाड़े हुई इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपित को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। (Young Businessman in Haldwani Shot in the Head)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Young Businessman in Haldwani Shot in the Head, Nainital News, Haldwani News, Golibari, Yuvak ko Shir men Goli Mari, A young businessman watching the India-New Zealand match in Haldwani was shot in the head, condition critical, Crime News, Crime, Nainital, Shooting, Police Investigation, Criminal Case, Attack, Businessman, Hospital, CCTV Footage, Law and Order, Security, Rescue Operation, Violence, Public Reaction, Uttarakhand Police, Emergency Services,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page