‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 2, 2024

युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भवती होने के बाद गर्भपात कराया, आरोपित के साथ उसकी बहन के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज

Bimar Health Pet dard Garbh

नवीन समाचार, देहरादून, 4 अगस्त 2024 (Young Lady Raped for Marriage-Forced to Abort)। देवभूमि के साथ देवीभूमि भी कहे जा रहे उत्तराखंड में देवियां यानी महिलाएं अब भी कुछ लोगों के मात्र ‘भोग्या’ बनी हुई हैं, और लगातार उनके साथ असामाजिक व आपराधिक कृत्य हो रहे हैं, लेकिन न ही अपराधी उन्हें शिकार बनाने और न महिलाएं भी किसी के झांसे में आने से बचने यानी शिकार बनने से बचने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।

(Young Lady Raped for Marriage-Forced to Abort)उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक और उसकी बहन के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने बताया कि वह नेहरू कॉलोनी में रहने वाले युवक को काफी पहले से जानती थी और उनके बीच दोस्ती हो गई थी। इस दौरान युवक ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। युवती का आरोप है कि पिछले वर्ष युवक ने उसे रेसकोर्स स्थित अपने किराए के कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया। कुछ समय तक यह सिलसिला चलता रहा और इस बीच युवती गर्भवती हो गई।

बहन ने भी धमकाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी (Young Lady Raped for Marriage-Forced to Abort)

युवती का आरोप है कि जब उसने युवक को अपनी गर्भावस्था के बारे में बताया, तो उसने गर्भनिरोधक गोलियां देकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद जब युवती ने यह बात युवक की बहन को बताई, तो उसने भी युवती को धमकाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक के विरुद्ध पहले से कई अभियोग दर्ज हैं और एक अन्य युवती भी उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज करा चुकी है।

थाना नेहरू कॉलोनी के प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक और उसकी बहन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। (Young Lady Raped for Marriage-Forced to Abort)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Young Lady Raped for Marriage-Forced to Abort, Shadi ka Jhansa, Garbhwati, Dehradun, Mahila, Young woman, Lady, Mahila, Raped, Dushkarm, Pretext of marriage, Forced to abort, Abortion, Pregnant,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page