रोडवेज के शौचालय में छात्रा के साथ घुसा युवक तो हो गया हंगामा… 15 मिनट दोनों अंदर रहे… कर्मियों को मिल रही सराहना..

नवीन समाचार, हरिद्वार, 29 अक्टूबर 2024 (Young Man entered the Toilet with a Girl Student)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में रोडवेज बस अड्डे में एक छात्रा के साथ एक युवक के शौचालय के भीतर घुसने और करीब 15 मिनट तक साथ में अंदर रहने से हंगामा हो गया। हुआ यह कि कर्मचारियों ने उन्हें साथ में शौचालय के अंदर घुसते भी देख लिया और बाहर खड़े होकर उनकी प्रतीक्षा करने लगे। करीब 15 मिनट बाद, जब युगल बाहर निकला, तो लड़की स्कूल की ड्रेस की बजाय अन्य कपड़ों में थी। यह देखकर कर्मचारी दंग रह गए।
बाहर निकले तो मचा हंगामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और छात्रा बस स्टैंड पहुंचे और मौका पाकर दोनों रोडवेज डिपो के शौचालय में घुस गए करीब 15 मिनट बाद, जब दोनों बाहर निकले, तो लड़की स्कूल की ड्रेस की बजाय अन्य कपड़ों में थी। यह देखकर कर्मचारी और भी अधिक क्रोधित हो गए और दोनों से अंदर जाने का कारण पूछने लगे। युवक ने बताया कि वे नारसन क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनकी एक साल पहले शादी समारोह में मुलाकात हुई थी।
छिपकर घूमने की थी योजना
युवक ने बताया कि वह छात्रा को चोरी-छिपे घुमाने ले जाना चाहता था और इसीलिए ड्रेस बदलने के लिए शौचालय का उपयोग किया। कर्मचारियों ने दोनों के परिजनों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट की। इस पर युगल ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। इसके बाद दोनों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रबंधन की ओर से चेतावनी (Young Man entered the Toilet with a Girl Student)
रुड़की परिवहन डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि युगल को चेतावनी देने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में परिवहन कर्मियों की संवेदनशीलता की प्रशंसा भी हो रही है, क्योंकि ऐसी स्थिति में कोई और घटना भी हो सकती थी। (Young Man entered the Toilet with a Girl Student)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Young Man entered the Toilet with a Girl Student, Haridwar News, Roorkee News, Roorkee bus stand, couple caught in toilet, student incident, public disturbance, Roadways depot, Roorkee news, youth caught changing clothes, Uttarakhand latest news, transportation department, public sensitivity, couple warning, Haridwar updates, Uttarakhand breaking news, When a young man entered the toilet of a roadways with a girl student, there was a ruckus, Both of them stayed inside for 15 minutes, Good Work by Roadways workers,)