प्रेमिका से मिलने आए युवक को पोल से बांधकर पीटा, फिर भी की शादी…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 जून 2025 (Youngman Came to Meet Girlfriend Tied and Beaten)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत भिक्कमपुर क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक के साथ मारपीट का सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। बताया गया कि युवक को गांव के कुछ लोगों ने पकड़कर पोल से बांध दिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, किंतु मारपीट नहीं थमी। हालांकि बाद में प्रेमी-प्रेमिका की शादी भी हो गई।
प्रेम-प्रसंग से उपजा विवाद, युवक को दी गई चेतावनी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पड़ोसी जनपद के एक गांव का निवासी है। उसका पिछले कुछ समय से भिक्कमपुर क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी और कभी-कभी वे मिलते भी थे। इसी कड़ी में 17 जून को युवक युवती से मिलने उसके गांव पहुंचा, परंतु उसकी गतिविधियों की भनक कुछ ग्रामीणों को लग गई। इसके पश्चात उन्होंने युवक को पकड़कर गांव के एक खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
युवक पूरी मारपीट के दौरान अपनी जान की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। अंततः ग्रामीणों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके कुछ दिन बाद युवक और युवती ने अपने परिवारों की अनुमति के बिना विधिक रूप से विवाह कर लिया।
प्रेमी पक्ष ने दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी (Youngman Came to Meet Girlfriend Tied and Beaten)
घटना के बाद युवक के परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में पहुंचकर संबंधित ग्रामीणों के विरुद्ध अभियोग हेतु लिखित शिकायत सौंपी है। इस संबंध में भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो चुकी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दोषी हुआ तो उसके विरुद्ध शीघ्र ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। (Youngman Came to Meet Girlfriend Tied and Beaten)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Youngman Came to Meet Girlfriend Tied and Beaten, Haridwar News, Pyar men, Lover Beaten, Court Marriage, Shadi, Love, Young man Came to meet his girlfriend, Tied to a pole and beaten, Haridwar Youth Assault, Youth Tied To Pole, Viral Video Haridwar, Love Affair Haridwar, Bhikkampur Viral Incident, Haridwar Court Marriage, Pole Beating Viral, Haridwar Police Investigation, Youth Girl Love Case, Uttarakhand Village Incident, Haridwar Village Assault, Bhikkampur News Today, Haridwar Social Media Viral, Intercaste Love Marriage, Haridwar Viral Video Truth, Police Probe Haridwar, Haridwar Legal Action, Youth Assaulted For Love, Viral Incident In Uttarakhand, Haridwar Shocking Incident,)