Crime

चलती रेलगाड़ी में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, शौचालय में की आत्महत्या

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 4 अप्रैल 2023। (Youth commits suicide in toilet in moving train) पटरी पर दौड़ती देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ी में एक युवक ने जानलेवा खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने रेलगाड़ी के शौचालय का जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई सिंहर उठा। रेलगाड़ी के शौचालय में अंदर से कुंडी बंद कर युवक ने खुद आत्महत्या कर ली। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा

जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसर, देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डब्बे का शौचालय जब काफी देर तक नहीं खुला तो यात्रियों ने इसकी सूचना दी। इस पर जब शौचालय का दरवाजा जबरन तोड़ा गया तो अंदर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जीआरपी कर्मियों ने पहुंच युवक के शव को नीचे उतारा। यह भी पढ़ें : शादी में दुल्हन सहित शोभायात्रा में कई महिलाओं की चोटियां काटीं, अजीबोगरीब घटना से महिलाओं में भय का माहौल, नैनीताल पुलिस सक्रिय…

युवक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान बूंदी राजस्थान क्षेत्र के 25 वर्षीय देईखेड़ा निवासी पंकज राठौर पुत्र गोपाल राठौर के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस द्वारा युवक के परिजनों से संपर्क करने पर कई अहम जानकारी मिली। यह भी पढ़ें : शादी में दुल्हन सहित शोभायात्रा में कई महिलाओं की चोटियां काटीं, अजीबोगरीब घटना से महिलाओं में भय का माहौल, नैनीताल पुलिस सक्रिय…

परिजनों के अनुसार, युवक होटल में काम करता था। इधर वह अपने परिजनों को दिल्ली जाने की बात कहकर गत एक अप्रेल को अपने घर से निकला था। तभी से उसकी अपने परिजनों से बात नहीं हुई थी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि मृतक आर्थिक रूप से कमजोर और नशे का भी आदी था। वह अक्सर घर से बाहर रहता था। यह भी पढ़ें : सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर की युवती से सगाई, लेकिन भाई की सतर्कता से खुली पोल तो…

जीआरपी के एएसआई दलवीर सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे चलती ट्रेन में उसने आत्महत्या कर ली। कोटा स्टेशन पर उसका शव शौचालय से बरामद किया गया। मृतक की जेब से लाखेरी से निजामुद्दीन का टिकट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : होटल में गैर मर्द के साथ मिली पत्नी, पति ने बुलाई पुलिस

अन्य संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply