नवीन समाचार, देहरादून, 20 जून 2025 (Youth Saved in Uttarakhand for Suicide by META)। देहरादून व हरिद्वार की पुलिस और साइबर थाना टीम ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक की जान बचा ली गई। यह पूरी कार्रवाई अमेरिकी कंपनी मेटा की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए संदेश के बाद तत्काल प्राप्त अलर्ट पर आधे घंटे के भीतर की गई। युवक को समझाने के बाद चिकित्सकीय परामर्श दिलाया गया व परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
रात्रि 10 बजे की घटना
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे अमेरिका स्थित मेटा कंपनी (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) ने देहरादून साइबर थाने के नोडल अधिकारी व क्षेत्राधिकारी साइबर अंकुश मिश्रा को एक मेल व कॉल के माध्यम से सूचना दी कि इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा आत्महत्या का संकेत देने वाली पोस्ट साझा की गई है। मेटा ने युवक का यूआरएल नंबर भी साझा किया।
इस सूचना के बाद साइबर थाने में रात्रि ड्यूटी में तैनात अपर उप निरीक्षक मुकेश चंद व आरक्षी नितिन रमोला ने तत्परता से कार्रवाई प्रारंभ की और पोस्ट करने वाले युवक की डिजिटल पहचान कर उसकी वास्तविक लोकेशन हरिद्वार में चिन्हित की। इसके बाद हरिद्वार नगर नियंत्रण कक्ष व कोतवाली नगर पुलिस को सूचित किया गया।
हरिद्वार पुलिस की सक्रियता से समय रहते युवक की जान बची
साइबर तकनीकी सहायता के साथ हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मात्र आधे घंटे में युवक के निवास तक पहुंच बनाई गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, युवक फांसी लगाने की तैयारी में था। परंतु पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मध्य प्रदेश का मूल निवासी है और वर्तमान में हरिद्वार में टैटू बनाने का कार्य करता है। वह पारिवारिक समस्याओं से गहरे दु:ख की स्थिति में था और इसी कारण आत्महत्या का मन बना बैठा। उसने यह बात इंस्टाग्राम पर पोस्ट के रूप में साझा कर दी थी।
काउंसलिंग कर सौंंपा परिजनों को, भविष्य के लिए दी हिदायत (Youth Saved in Uttarakhand for Suicide by META)
पुलिस ने युवक की काउंसलिंग कर उसे समझाया और परिजनों से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उसे सख्त चेतावनी दी गई कि जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आत्मघाती कदम उठाने के बजाय तत्काल पुलिस या चिकित्सकीय परामर्श लिया जाए।
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि, “एसटीएफ साइबर अपराध के साथ-साथ सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर भी गंभीरता से निगरानी कर रही है। मेटा कंपनी की ओर से अमेरिका से मेल या कॉल के माध्यम से प्राप्त होते ही हमारी टीम बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई करती है।”
इस पूरे घटनाक्रम में देहरादून साइबर थाने की सक्रियता, मेटा कंपनी की सतर्कता और हरिद्वार पुलिस की फील्ड कार्रवाई ने मिलकर एक अनमोल जीवन को बचाया। (Youth Saved in Uttarakhand for Suicide by META)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Youth Saved in Uttarakhand for Suicide by META, Dehradun News, Haridwani News, Good Work, META Saved Life, An alert was issued from America on a social media post, and within half an hour the life of the youth was saved in Uttarakhand, Haridwar Police, Cyber Crime Uttarakhand, Meta Alert, Suicide Prevention India, Instagram Suicide Post, STF Uttarakhand, Mental Health Awareness, Indian Cyber Police, Social Media Crime, Police Save Life, Cyber Cell India, Mental Health Crisis, Digital Forensics, Emergency Police Action, Youth Suicide Prevention, Uttarakhand Cyber Cell, Dehradun STF, Meta Company India, Instagram Alert System,)