‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 17, 2024

तीन नाबालिग लड़कियों को 11 लाख रुपये में बेचने की थी तैयारी, बालकनी से कूदकर भाग निकलीं लड़कियां…

Ladkiyon men pyar dosti, gay love Badalta Daur ladkiyan

नवीन समाचार, देहरादून, 10 अक्टूबर 2024 (3 Minor Girls were to be sold for 11 Lakh Rupees) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली से तीन नाबालिग लड़कियों को बेचने के लिए यहां लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के पथरीबाग क्षेत्र से मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिग किशोरियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरोह इन लड़कियों को 11 लाख रुपये में बेचने की फिराक में था।

संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही थीं नाबालिग किशोरियां (3 Minor Girls were to be sold for 11 Lakh Rupees)

(3 Minor Girls were to be sold for 11 Lakh Rupees)पटेलनगर थानाध्यक्ष केके लुंठी ने बताया कि बुधवार को आईएसबीटी चौकी को सूचना मिली कि तीन नाबालिग किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही हैं। इस पर उन्हें चौकी लाकर पूछताछ की गई, और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और चाइल्ड लाइन की टीम को भी बुलाया गया।

नाबालिगों ने खुलासा किया कि उन्हें दिल्ली से नौकरी और पैसा दिलाने का झांसा देकर देहरादून लाया गया था। यहां उन्हें एक फ्लैट में ठहराया गया, जहां उन्होंने महिला और पुरुष को उनकी बिक्री की योजना बनाते हुए सुना। उन्होंने बताया कि वे 11 लाख रुपये में बेचे जाने वाले थे, जिससे वे डरकर फ्लैट की बालकनी से कूदकर भाग निकलीं।

 उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी दिग्विजय सिंह गिरफ्तार (3 Minor Girls were to be sold for 11 Lakh Rupees)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पथरीबाग स्थित वेद सिटी कॉलोनी के फ्लैट में छापा मारा और स्थानीय तलाकशुदा महिला बाला और उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कबूल किया कि वे नाबालिग किशोरियों को गाजियाबाद निवासी पूनम और खुशी से खरीदकर लाए थे और दून में उन्हें बेचने की फिराक में थे।

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है। मामला अन्य राज्यों तक फैला होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं। (3 Minor Girls were to be sold for 11 Lakh Rupees)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(3 Minor Girls were to be sold for 11 Lakh Rupees, Dehradun News, Sex Racket, Three minor girls were to be sold for 11 lakh rupees, the girls escaped by jumping from the balcony,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page