Nainital News 12 April : डीएसबी में सेनेटरी पैड मशीन लगाएगा अड्डा फाउंडेशन, परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी
डीएसबी परिसर में सेनेटरी पैड मशीन लगाएगा अड्डा फाउंडेशन
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2023। (Adda Foundation will install sanitary pad machine in DSB, exam application date extended) कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में वाणिज्य संकाय, अल्डा फाउंडेशन, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ तथा विवि के शोध निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 सम्मेलन की कड़ी में ‘महिला स्वास्थ्य स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के पूर्व सीएम के पुत्र सहित एक दर्जन ‘बड़े’ लोगों पर 6000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज…
कार्यशाला में डीएसबी की पूर्व छात्रा रही फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ पूजा शाहीन ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखंड के कई गांवों में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुक करने का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है। फाउंडेशन महिलाओं को न केवल उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है बल्कि निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराकर रोजगार का अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने डीएसबी परिसर में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाने को सहमति भी दी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के पूर्व सीएम के पुत्र सहित एक दर्जन ‘बड़े’ लोगों पर 6000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज…
कार्यक्रम में उत्तराखंड के पैडमैन के नाम से विख्यात मनीष पंत ने अपने शोध कार्य के आधार पर बताया कि उत्तराखंड में आज भी 45 प्रतिशत महिलाएं माहवारी के समय कपडे का प्रयोग करती हैं। इस दौरान उनकी रसोई अलग कर दी जाती है, उन्हे गोठ में रखा जाता है तथा अचार नही छूने दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी ने किया। यह भी पढ़ें : पहले महिला को बहन बनाया, फिर दिया धोखा..
कार्यशाला में डॉ.ममता जोशी, पूजा जोशी, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. इंदु पाठक, प्रो.सतपाल बिष्ट, मधुलिका मिश्रा, परवीन सूरी, ज्योति ढौंडियाल, मधु साह, मयंक पंत, राहुल जोशी, प्रियंका सलाल, दीपाली भट्ट, डॉ.विजय कुमार, डॉ.आरती पंत, डॉ.ललित मोहन, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, पूजा जोशी, सूबिया नाज, प्रीति, मीनू जोशी, पंकज भट्ट, शिवम राणा, आस्था अधिकारी, कुंदन, बिसन पालीवाल, प्रो.लता पांडे, प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, प्रो.ज्योति जोशी, प्रो हरीश बिष्ट प्रो.गिरिश् रंजन तिवारी, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.लज्जा भट्ट, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.पूनम बिष्ट, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ.प्रभा पंत, डॉ. वंदना भाकुनी, डॉ.पूजा जोशी, डॉ.रिंकी आर्या, डॉ.प्रियंका डॉ.संदीप मंडोली, डॉ.दीपक मेलकानी, दिशा उप्रेती, कुंदन बिशन आदि लोग उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : पहले महिला को बहन बनाया, फिर दिया धोखा..
परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 14 तक बढ़ी
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने स्नातक वार्षिक पद्धति प्रथम वर्ष तथा द्वितीय व तृतीय वर्ष के भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल को 18 मार्च से 6 अप्रैल तक खोला था। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि कुछ महाविद्यालयों-संस्थानों के विद्यार्थियों के आवेदन पर पोर्टल के खुले रखने की अवधि 14 अप्रैल तक विस्तारित कर दी गई है। यह भी पढ़ें : ट्रक चालक के इश्क में पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला, लावारिश के रूप में हुआ अंतिम संस्कार…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।