नैनीताल: बिजली का करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलसा
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 मार्च 2024 (Nainital-Youth badly burnt with Electric Shock)। नैनीताल में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली का करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली निवासी 48 वर्षीय दीपक गुणवंत वाहन चालक है। दीपक के अनुसार घर जाते समय बरसात होने लगी थी। इससे बचने के लिये वह सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की ओट में जाने लगा। तभी उसे बिजली का करंट लग गया। ट्रांसफार्मर पर तैनात विद्युत विभाग के कर्मचारी ने लाइन बंद करवाकर उसे बचाया। (Nainital-Youth badly burnt with Electric Shock)
किन परिस्थितियों में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, पुलिस कर रही जांच (Nainital-Youth badly burnt with Electric Shock)
सूचना मिलने पर पहुंचे तल्लीताल पुलिस के जवान उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये। इसके बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। बताया गया है कि युवक पूरे शरीर में करंट लगने से झुलसा है। पुलिस जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा और करंट की चपेट में आया। (Nainital-Youth badly burnt with Electric Shock)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Youth badly burnt with Electric Shock)