यूपी में हल्द्वानी आ रहे उत्तराखंड के अल्मोड़ा के साथ भीषण दुर्घटना, दो युवा बेटों, मां व ताई की मौत, पिता की हालत भी गंभीर
नवीन समाचार, शाहजहांपुर, 3 जून, 2024 (Accident with Uttarakhands family in UP-4 Died)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुई एक भीषण दुर्घटना में उत्तराखंड निवासी एक परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक बुजुर्ग महिला की शाहजहांपुर में उपचार के दौरान सांसें थम गयीं। इनके अलावा परिवार के मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना का कारण कार की अधिक गति बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में आ गई। वहां सामने से आ रहे ट्रक ने उसे सीधी टक्कर मार दी।
स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार लखनऊ के कूर्मांचल नगर-इंदिरानगर में रहने वाले उत्तराखंड के मूलतः नंदीग्राम अल्मोड़ा निवासी दीपक उपाध्याय की थी। जिसे वह खुद चला रहे था। बगल की सीट पर छोटा भाई राजीव और पीछे की सीट पर उनके पिता दिनेश चंद्र उपाध्याय, मां विमला देवी व ताई विमला देवी बैठी हुई थीं।
बताया जा रहा है कि लखीमपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर उचौलिया क्षेत्र में गांव जलालपुर के पास मां वैष्णो पेट्रोल पंप के सामने किसी वाहन को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी ओर की सड़क पर चली गयी और वहां एक ट्रक के कंटेनर से टकरा गयी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना की सूचना के बाद किसी तरह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गांव वालों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया। घायलों कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे।
लोकेशन जानने के लिये किया फोन तो दुर्घटना का पता चला (Accident with Uttarakhands family in UP-4 Died)
इस बीच अचानक कार में पड़े फोन पर एक कॉल आ गई। थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कॉल करने वाले ने उनकी लोकेशन पूछी तो उनको दुर्घटना की जानकारी दी गई। जो फोन पुलिस को बरामद हुआ, उसमें पैटर्न लॉक लगा था। इसलिए पुलिस फोन करने वाले का नंबर नहीं जान पाई। लेकिन दुर्घटना की सूचना पाकर छोटा बेटा कमल पसगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
जहां उसने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे अपनी कार से सभी लोग उत्तराखंड के लिए निकले थे। इस बीच यह दुर्घटना हो गयी। उसने बताया कि उसने परिजनों की कुशल व कहां पहुंचे, जानने के लिये फोन किया था, तब उसे दुर्घटना की जानकारी मिली। इस दुर्घटना में कमल के दोनों भाइयों व मां की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ताई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिता की हालत भी गंभीर है। (Accident with Uttarakhands family in UP-4 Died)
हालांकि इससे पहले उसके पिता दिनेश चंद्र और ताई विमला का शाहजहांपुर में इलाज चलता रहा। विमला को ज्यादा चोटें थीं। उनका सीटी स्केन भी कराया गया। लेकिन रविवार की शाम को विमला देवी की भी मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुई विमला देवी अपने देवर दिनेश के साथ जा रही थी। विमला देवी का एक बेटा है जो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। घटना के बाद वह भी कमल किशोर के साथ पसगवां पहुंचा था। (Accident with Uttarakhands family in UP-4 Died)
बड़े बेटे के विवाह की बात करने हल्द्वानी आ रहा था परिवार (Accident with Uttarakhands family in UP-4 Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के नंदीग्राम निवासी दिनेश चंद्र उपाध्याय कर्मचारी कल्याण निगम से सेवानिवृत्त हैं। वह लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में कूर्मांचल नगर-इंदिरानगर में रहते हैं। इनके तीन बेटे दीपक, राजीव और कमल उपाध्याय हैं। तीनों का ही विवाह नहीं हुआ है। उनकी कोई बहन नहीं है। कमल बैंक में दीपक आईटी के क्षेत्र में नौकरी करते हैं, जबकि राजीव एमबीए की तैयारी कर रहे हैं। इधर सबसे बड़े बेटे की शादी के लिये उत्तराखंड में बात चल रही थी। इसके लिये सभी को पहले रुद्रपुर और फिर हल्द्वानी जाना था। इस बीच उनके साथ दर्दनाक दुर्घटना हो गयी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Accident with Uttarakhands family in UP-4 Died, Accident, Accidental Death, UP, Almora, Haldwani, Shahjahanpur, Uttarakhand, Young sons died, mother and aunt died, father Serious, )