बाजपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, हरिद्वार के युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
नवीन समाचार, बाजपुर, 2 दिसंबर 2024 (Bajpur-Painful Road accident-Haridwar Youth dies)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में हरिद्वार से रुद्रपुर जा रही एक कार नेशनल हाईवे पर छोई मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 37 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र पहल सिंह निवासी चुड़ियाला तेजुपुरा, हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी 35 वर्षीय वसीम अहमद पुत्र जाहिद हसन निवासी रामपुर, रुड़की को गंभीर चोटें आईं।
नींद के झोंके में कार पोल से टकराई (Bajpur-Painful Road accident-Haridwar Youth dies)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8 बजे यह दुर्घटना हुई। आशंका है कि चालक को नींद का झोंका आने के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई और 15 फीट ऊंचे पोल से टकरा गई। इस टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
108 एंबुलेंस से घायल को चिकित्सालय पहुंचाया गया
सूचना मिलते ही दोराहा चौकी प्रभारी रमेश बेलवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल वसीम को सीएचसी बाजपुर पहुंचाया, जहां डॉ. तैयब ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सकने बताया कि वसीम की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने मृतक वीरेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है और दुर्घटना के संभावित कारणों की पुष्टि कर रही है। (Bajpur-Painful Road accident-Haridwar Youth dies)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bajpur-Painful Road accident-Haridwar Youth dies, Udham Singh Nagar News, Bajpur News, Haridwar News, Road Accident, Accidental Death, Haridwar to Rudrapur, Virendra Death, Wasim Injured, Choi Mod Accident, Police Investigation, Uttarakhand News, Painful road accident in Bajpur, Haridwar youth dies, friend seriously injured,)