मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव व साथियों पर सरकारी दवाइयों का ठेका दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये हड़पने का आरोप, अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 10 मार्च 2024 (Case Registered against CMs Former Personal Secr)। सरकारी अस्पतालों में दवा का फर्जी टेंडर दिलाने के मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस यानी निजी सचिव सहित 6 लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। इस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल हरिद्वार में स्थित जेआर फार्मास्युटिकल के मालिक रामकेवल ने मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय तथा सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया, सोनक माहरिया और शाहरुख खान के खिलाफ कोतवाली नगर में शिकायती पत्र दिया है।
सीएम ने भी दिये कठोर कार्रवाई करने के निर्देश (Case Registered against CMs Former Personal Secr)
आरोप लगाया है कि इन सभी ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग से सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति का ठेका दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से धोखाधड़ी कर 52 लाख रुपए हड़पे हैं। इस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस मामले में स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। (Case Registered against CMs Former Personal Secr)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Case Registered against CMs Former Personal Secr)