‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

ब्रेकिंग: सीबीएसई बोर्ड ने घोषित किये 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम, यहां सबसे पहले देखें…

0
Results

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 13 मई 2024 (CBSE Board declared 10th-12th Results-See here)। सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं करवाई थीं। वहीं बोर्ड ने आज पहले 12वीं और फिर 10वीं के परिणाम जारी कर दिये हैं।

अनुष्का ने 12वीं में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

CBSE Result 12th 2024 Anushka Pritam Has Got 99.2 Percent Marks in rudrapurसीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में रुद्रपुर के एमीनिटी स्कूल की वाणिज्य वर्ग की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अनुष्का ने इससे पहले 10वीं में भी 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में चिकित्सक हैं। उनके दादा सिद्धेश्वर प्रसाद भी चिकित्सक रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी।

नैनीताल के वंश जोशी के 94.8 प्रतिशत अंक

नैनीताल। नैनीताल के सनवाल स्कूल के छात्र वंश जोशी ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नगर के विनोद जोशी व कमला जोशी के पुत्र वंश श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामलीला में लक्ष्मण के पात्र के रूप में भी नजर आते हैं।

उधर नगर के राधा चिल्ड्रन एकेडमी में 10वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ दिव्या के 84, अभिनव पाठक के 75 व 72 प्रतिशत अंक आये हैं।

कैसे चेक करें परिणाम? (CBSE Board declared 10th-12th Results-See here)

(CBSE Board declared 10th-12th Results-See here) CBSE Board 10th Result 2024 Date and Time LIVE: आज जारी हो सकता है सीबीएसई  बोर्ड 10वीं का परिणाम, ये है ताजा अपडेट - CBSE Board 10th result 2024  direct link toसीबीएसई के 12वीं का परिणाम पता करने के लिए बोर्ड की औपचारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ या https://www.cbse.gov.in/ पर लॉग इन करें। फिर CBSE 10th या 12th Result 2024 का विकल्प चुनें और अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां भर दें। अब सबमिट का बटन दबाएं। बस आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कहां है टॉपर्स लिस्ट?

इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के नतीजे घोषित करते समय सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की सूची निकालना हमेशा के लिए बंद कर दिया है। बोर्ड के अनुसार टॉपर्स की लिस्ट बच्चों में अवांछित प्रतियोगिता को जन्म देती है, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है।

10वीं में 93.6 व 12वीं में 87.98 प्रतिशत बच्चे पास

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं। बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए हैं. सीबीएसई 12वीं में 87.98% पास छात्र और छात्राएं पास हुए हैं।

देहरादून क्षेत्र 17 क्षेत्रों  में 11वें स्थान पर

12वीं देशभर के 17 क्षेत्रों  में देहरादून क्षेत्र 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है। सीबीएसई के देहरादून क्षेत्र में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page