मंडलायुक्त दीपक रावत ने तल्लीताल के पेट्रोल पम्प में मारा छापा, मिली कमियां तत्काल दुरुस्त करने के दिये निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2024 (Commissioner Deepak Rawat raided Petrol Pump)। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को ईमेल के माध्यम से मिली शिकायत के आधार पर नैनीताल के तल्लीताल स्थित पेट्रोल पम्प में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करते हुए पंप स्वामी को चेतावनी देते हुये तत्काल पेट्रोल पम्प में शौचालय एवं हवा भरने की मशीन को चालू करने के निर्देश दिये।
इस दौरान पेट्रोल पम्प में ईधन की घटतोली की जाँच में प्रयोग में आने वाले उपकरण सत्यापित नहीं पाये गये। इस पर आयुक्त ने बांट-माप अधिकारी को माप-तोल उपकरणों को सत्यापित कर आख्या देने के निर्देश दिये।
पेट्रोल पम्पों पर यह 6 सुविधाएं निःशुल्क देना जरूरी (Commissioner Deepak Rawat raided Petrol Pump)
आयुक्त रावत ने कहा कि पेट्रोल पम्पों के लिये लागू दिशा-निर्देशों के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक आम लोगों को 6 सुविधाएं-पेट्रोल पंप पर पीने का पानी, गाड़ी में हवा भरने, शौचालय, प्राथमिक उपचार किट और फोन की सुविधा निःशुल्क देने के लिए बाध्य होते हैं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही अनुमन्य है।
यह मिली थी शिकायत (Commissioner Deepak Rawat raided Petrol Pump)
आयुक्त को शिकायत मिली थी कि तल्लीताल के स्थित पेट्रोल पम्प शौचालय एवं हवा भरवाने वाली मशीन के कक्ष में ताला लगा रहता है तथा हवा वाहनों में निजी व्यक्तियों द्वारा भरी जाती है। (Commissioner Deepak Rawat raided Petrol Pump)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Commissioner Deepak Rawat raided Petrol Pump)