कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष व कला संकायाध्यक्ष डॉ. पंत का 83 वर्ष की आयु में निधन पर शोक…
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 अप्रैल 2024 (Condolences on demise of Sociologist Vijay Pant)। वरिष्ठ समाजशास्त्री व कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व कला संकायाध्यक्ष डॉ.विजय कुमार पंत का शनिवार को हल्द्वानी स्थित उनके आवास में निधन हो गया। उनका शनिवार शाम ही चित्रशिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे लगभग 83 वर्ष के थे। उनके निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों सहित कई अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
बताया गया है कि प्रो.पंत वर्ष 1986 से 2001 तक डीएसबी परिसर के समाज शास्त्र विभाग में कई पदों पर सेवारत रहे। वह अपने पीछे पत्नी व पुत्र, पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र प्रो.निर्दोष पंत हल्द्वानी स्थित कैंसर संस्थान में प्रोफेसर हैं।
इन्होंने जताया शोक (Condolences on demise of Sociologist Vijay Pant)
उनके निधन पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी व डॉ.रितेश साह आदि ने दुःख एवं शोक व्यक्त किया है। (Condolences on demise of Sociologist Vijay Pant)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Condolences on demise of Sociologist Vijay Pant)