‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

देहरादून दुर्घटना : नशे में थे ? सनरूफ़ से सिर बाहर निकाले थे या बोतल के कारण कटे युवक-युवती के सिर…?

Road Accident Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 15 नवंबर 2024 (Dehradun accident-Sunroof was Cause to cut Heads) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए दर्दनाक इनोवा कार हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। 11 नवंबर की रात बल्लूपुर चौक से ओएनजीसी चौक के बीच एक तेज़ गति से दौड़ती इनोवा कार कंटेनर से टकरा गई, जिसमें 3 युवतियों सहित छह युवाओं की मौत हो गई।

नशे में थे ? सनरूफ़ से सिर बाहर निकाले थे या… (Dehradun accident-Sunroof was Cause to cut Heads)

मीडिया की चर्चाओं के अनुसार दुर्घटना से पहले युवाओं ने पार्टी की थी। नशा किया था। कार चालक एक बीएमडब्लू कार का 120 से 180 किमी प्रति घंटा की गति से पीछा कर रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि कार में जिस युवक व युवती की मौत हुई वह कार के सनरूफ से सिर बाहर निकाले हुए थे। हालांकि इन तथ्यों को नकारा भी जा रहा है और कार के दुर्घटना से पहले कई स्थानों पर सामान्य गति से चलने, मृतकों के नशे में न होने, कार में पानी की एक बोतल के मिलने से ब्रेक के नीचे बोतल के आने से दुर्घटना होने जैसी कई अन्य चर्चाएं भी चल रही हैं।

यह हादसा कई सवाल खड़े करता है, जिनका जवाब पुलिस और परिजनों को घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल के होश में आने के बाद मिलने की उम्मीद है। 

क्या हुआ उस रात?

(Dehradun accident-Sunroof was Cause to cut Headsपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 नवंबर की रात इनोवा कार बल्लूपुर चौक से सामान्य गति से चली, लेकिन ओएनजीसी चौक के पास इसकी गति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। यह स्पष्ट नहीं है कि अचानक कार की गति क्यों बढ़ाई गई। हादसे में एक युवती व एक युवक के सिर उनके धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गए, और कार के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के जारी वीडियो फुटेज में इनोवा कार राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, और बल्लीवाला जैसे स्थानों से सामान्य गति से गुजरती दिखी। कंटेनर की गति भी सामान्य थी। बावजूद इसके इस भयावह दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई उपयोगकर्ता इस हादसे को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। एक पोस्ट के अनुसार, हादसे से पहले इन दोस्तों ने पार्टी की थी और लंबी ड्राइव पर जाने का निर्णय लिया था। हालांकि पुलिस ने इन दावों को अभी फिलहाल जांच की रिपोर्ट आने तक अफवाह करार दिया है।

हादसे के संभावित कारण

  • कार के ब्रेक के नीचे पानी की बोतल: पुलिस ने कार से पानी की एक बोतल बरामद की है, जिसके चलते ब्रेक फेल होने की संभावना जताई जा रही है।
  • ड्रंक एंड ड्राइव: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।
  • सनरूफ का खतरनाक इस्तेमाल: प्रारंभिक खबरों में कहा गया कि दुर्घटना के समय दोनों युवा सनरूफ से बाहर झांक रहे थे, लेकिन पुलिस ने इस दावे को अभी खारिज किया है।

सभी अपने परिवारों की एकलौती संतान थे

हादसे में शामिल इनोवा कार को हाल ही में धनतेरस के मौके पर खरीदा गया था। मृतकों में अधिकतर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी थे और इनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच थी। यह सभी अपने परिवारों की एकलौती संतान थे।

पुलिस की जांच जारी

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। आरटीओ की तकनीकी टीम ने घटनास्थल और दुर्घटनाग्रस्त वाहन का निरीक्षण किया है। साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों पर लग सकता है ₹1000 का जुर्माना

fine up to 26000 If you go out through car sunroof Know traffic rules कार  की सनरूफ से बाहर निकले तो सीधे जेल? पुलिस ठोक रही ₹26,000 तक का जुर्माना,  जानिए क्यापुलिस ने सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (F) के तहत ₹1000 का जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। उल्लेखनीय है कि चलती कार में सनरूफ से बाहर निकलना जानलेवा हो सकता है। यदि कार अचानक रुक जाए या टकरा जाए, तो संतुलन बिगड़ने से गंभीर चोटें या मौत हो सकती है।

इस प्रकार इस दुर्घटना ने जीवन के प्रति जिम्मेदार व्यवहार और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। दुर्घटना के असल कारणों का अनावरण घायल युवक के होश में आने के बाद ही हो सकेगा। (Dehradun accident-Sunroof was Cause to cut Heads)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Dehradun accident-Sunroof was Cause to cut Heads, Dehradun News, Dehradun Accident, Dehradun accident, Were they drunk? Dehradun car accident, Innova crash, road safety, Uttarakhand news, Dehradun Road Accident, Innova Car Accident, Uttarakhand News, Tragic Road Accident, Balupur Chowk Accident, ONGC Chowk Accident, Overspeeding Accident, Car Accident Investigation, Sunroof Usage, Road Safety Awareness, Uttarakhand Capital Accident, Fatal Car Crash, Graphic Era University Students, Water Bottle Brake Failure, Drunk Driving Allegations, Dehradun Traffic Rules, Did they stick their heads out of the sunroof or did the boy and girl’s heads get cut because of a bottle,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page