‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

शराबी चालक ने सड़क पर पलटा दी बस, 13 घायल, 3 गंभीर…

0
Durghatna

नवीन समाचार, देहरादून, 13 अप्रैल 2024 (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को भद्रकाली से तीन किलोमीटर आगे एक एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन घायलों को उनकी स्थिति गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में वाहन चल रहा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।

(Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious) Bus Accident: ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर बस सड़क पर पलटी, 13 लोग घायलप्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ऋषिकेश से एक बस लमगांव टिहरी गढ़वाल के लिए रवाना हुई थी। गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से करीब तीन किलोमीटर आगे अचानक चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस लहराते हुए सड़क के किनारे ही पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा होने के कारण बस खाई में जाने से बच गई। बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ ने किसी तरह बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)

बस में हिम्मत सिंह रावत (60) निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह (47) पुत्र विद्या सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन (40) पुत्र बचन सिंह निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर (23) पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह (30) पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल (30) पुत्र भूरा सिंह असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल व हाल निवासी लोनी गाजियाबाद, कृष्णा देवी (32) पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी ढालवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी (20) पुत्री कमल सिंह निवासी श्यामपुर हरिद्वार घायल हुए। (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)

इनके अलावा सचिन चौहान (28) पुत्र बर्फ सिंह चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान (22) पुत्री हेम सिंह मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट (22) पुत्र कृपाल सिंह निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी (30) पत्नी दरबान सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी (50) पत्नी कमल सिंह बिष्ट निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को भी राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जबकि  हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया गया है। (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)

बस में 3 चालक थे पर (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)

बस में सवार लोगों ने बताया कि बस जब ऋषिकेश से चली तब उसमें तीन चालक बैठे थे। तीनों आपस में बस चलाने को लेकर जिद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जो चालक बस को लेकर गया, वह शराब के नशे में था। सवारियों ने उसे रोकने की कोशिश भी की मगर, तब तक दुर्घटना हो गई। (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Drunk Driver overturns Bus-13 injured-3 serious)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page