रात्रि में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश को पैर में लगी गोली…
नवीन समाचार, देहरादून, 22 मार्च 2024 (Encounter Between Miscreants & police inDehradun)। दो दिन पूर्व ऋषिकेश में एक स्वर्णकार से लूट की घटना हुई थी। इस मामले में बीती रात्रि मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी बदमाश की पुलिस से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि बदमाश कई संगीन मुकदमों में फरार चल रहा था। पुलिस ने बदमाश से तमंचा और हरिद्वार ज्वालापुर से चुराई गयी बाइक भी बरामद की है।
18 मार्च को सुनार से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए थे (Encounter Between Miscreants & police inDehradun)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 18 मार्च को दो अज्ञात बदमाश दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण वर्मा से पिस्टल दिखाकर 30 हजार रुपये नकदी और कुछ गहने लेकर फरार हो गए थे। तब से पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही थी।
इधर गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकेश में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश अब देहरादून में लूट की घटना करने के लिए आ रहे हैं। बदमाश जैसे ही बिहारीगढ़ से आशारोड़ी की ओर आये तो दोनों ओर से पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
आशारोड़ी से पहले ही बदमाश ने खुद की घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान मनोज सिरोही निवासी पथौली सरधना मेरठ यूपी के रूप में हुई है। (Encounter Between Miscreants & police inDehradun)
एसएसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मेरठ व अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उसने एक बाइक ज्वालापुर से चुराई थी वह भी बरामद कर ली गई है। बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के निर्देश दिए। (Encounter Between Miscreants & police inDehradun)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Encounter Between Miscreants & police inDehradun)