आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध गोदाम पर छापा मार कर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, साढ़े 3 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 50 पेटी विदेशी शराब बरामद…
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2024 (Excise Department Raid on Illegal Wine Warehouse)। लोकसभा चुनाव के दौरान शराब के अवैध रूप से भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई में नैनीताल जिला प्रशासन को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला आबकारी विभाग ने 50 पेटी विदेशी शराब बरामद की है, जिसका अनुमानित मूल्य तीन लाख 60 हजार रुपये बताया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी एससी जोशी ने बताया कि जनपद के आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में जनपद के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र व धारी तहसील क्षेत्र अंतर्गत कटना में सुन्नी बैंड के पास चुनाव में प्रभाव डालने हेतु अवैध रूप से गोदाम में रखे शराब के जखीरे को मुखबिर की सूचना पर बरामद किया। इस मामले में राम सिंह पुत्र चंद्र सिंह लमगड़िया निवासी कटना के गोदाम से कुल 50 पेटी शराब बरामद की।
बरामद की गयी पेटियों में 26 बोतल, 96 अध्धे व 432 पव्वे विदेशी मैकडावल रम व 50 बोतल, 48 अध्धे व 480 पव्वे विदेशी शराब मैकडावल व्हिस्की तथा 6 बोतल, 15 अध्धे व 41 पव्वे विदेशी शराब रायल स्टैग व्हिस्की व 724 पव्वे देशी शराब मार्का पिकनिक की शामिल हैं। (Excise Department Raid on Illegal Wine Warehouse)
भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान (Excise Department Raid on Illegal Wine Warehouse)
संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक खजान शर्मा व देवेंद्र बिष्ट तथा उनकी टीम में गणेश राणा, कैलाश जोशी, प्रदीप, संजय, आनंद सिंह, महेश लोहनी व गिरीश पाण्डे आदि शामिल बताये गये हैं। श्री जोशी ने बताया कि आबकारी विभाग का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। (Excise Department Raid on Illegal Wine Warehouse)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Excise Department Raid on Illegal Wine Warehouse)