पश्चिम बंगाल के चर्चित संदेशखाली निवासी महिला सहित 2 महिलाओं व 2 पुरुषों के विरुद्ध हल्द्वानी में देहव्यापार के बाद लगा गैंगस्टर
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मार्च 2024 (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)। हल्द्वानी में पिछले दिनों पुलिस ने दूसरे राज्यों से नौकरी का झांसा देकर युवतियों को हल्द्वानी लाकर यहां देह व्यापार में धकेलने के मामले का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में अब नैनीताल पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चारों आरोपित फिलहाल जेल में हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध गैंग चार्ट बनाकर डीएम को संस्तुति के लिए भेजा था, जिसकी अनुमति मिलने के बाद अब पुलिस ने इनके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तीन सप्ताह पहले हीरानगर चौकी क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से पुलिस ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली स्थित 24 परगना निवासी तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उर्फ अनारुल शेख उसकी साथी शरीफा बेगम, सकलेन शेख और फैजल खान को गिरफ्तार किया था। (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)
पुलिस के मुताबिक तान्या शेख गैंग की सरगना है। पश्चिम बंगाल से युवतियां लाने के बाद तान्या और शरीफा के साथ रखी जाती हैं। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी की ओर से आरोपितों का गैंग चार्ट बनाकर डीएम और एसएसपी की संस्तुति के लिए भेजा गया था। अब इसकी अनुमति मिलने के बाद देर रात चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)