‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

भवाली में सरकारी वाहन ने वृद्धा को रोंदा, हल्द्वानी रेफर…

0
Bike Accident

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2024 (Government vehicle ran over old woman in Bhowali)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली-रामगढ़ रोड पर एक सरकारी वाहन ने सड़क किनारे बैठी एक बुजुर्ग महिला को रोंद दिया। चश्मदीदों के अनुसार दुर्घटना करने वाला वाहन बेतालघाट के तहसीलदार का सरकारी वाहन बताया जा रहा है। जबकि वाहन चालक नशे में धुत बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकला।

भवाली-रामगढ़ रोड पर चुंगी के पास हुई घटना (Government vehicle ran over old woman in Bhowali)

(Government vehicle ran over old woman in Bhowali) हल्द्वानी: वृद्धा के पैरों पर चढ़ाई तहसीलदार के शराबी चालक ने बोलेरो, पुलिस के सामने टल्ली चालक फरारप्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब पांच बजे भवाली-रामगढ़ रोड पर चुंगी के पास सड़क किनारे बैठी रामगढ़ के लोस्ज्ञानी गांव निवासी 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुंदरी देवी घर लौटने के लिए अपने बेटी की कार की प्रतीक्षा कर रही थीं। तभी वाहन संख्या यूके04जीए-0034 ने तेजी से आकर सुंदरी देवी के पैरों पर चढ़ा गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गईं। घटना के समय एक पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद था, लेकिन वह वाहन चालक को पकड़ पाने में नकामयाब रहा। हालांकि देर शाम वाहन को पकड़ लिया गया।

सुंदरी देवी के सेना की मेडिकल कोर में हवलदार के पद पर लेह में तैनात बड़े बेटे जगदीश चंद्रा ने भवाली थाने में पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपित वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की है। जगदीश ने बताया कि उसे कल लेह में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी है। वह मां को इलाज के लिए पहले भवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां से उन्हें डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। (Government vehicle ran over old woman in Bhowali)

जगदीश ने कहा कि प्रशासनिक मामला होने के कारण आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज न कराने का दबाव बनाया गया, लेकिन उसने पुलिस को तहरीर सौंप कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। अलबत्ता भवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहन को सुरक्षा के दृष्टिगत थाने में खड़ा करवा दिया गया है। दावा किया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कहा कि मामला जांच के अधीन है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जायेगी। (Government vehicle ran over old woman in Bhowali)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Government vehicle ran over old woman in Bhowali)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page