हल्द्वानी: शादीशुदा महिला को भारी पड़ी गैर मर्द से दोस्ती, अश्लील फोटो व वीडियो खींचकर कर दी आफत…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 अप्रैल 2023। (Haldwani: married woman paid big cost to befriend a non-man, created trouble by taking obscene photos and videos…) महिलाओं को जरा सी असावधानी व किसी अन्जान व्यक्ति पर भरोसा करना, उसके समक्ष समर्पण करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हल्द्वानी निवासी एक महिला के साथ हुआ है। विवाहित और बच्चों की मां होने के बावजूद महिला ने दिल्ली निवासी एक युवक से दोस्ती की। नतीजा भयावह रहा। आरोपित ने महिला की अश्लील फोटो-वीडियो खींचकर महिला की जिंदगी में आफत ला दी है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी बड़ा हादसा, 3 की मौत, एक घायल
महिला ने अब दिल्ली निवासी अपने कथित दोस्त पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींचकर उसे ब्लेकमेल करने, इन फोटो-वीडियो के जरिए उससे कई बार रुपए ऐंठने और उसकी बात न मानने पर यह अश्लील फोटो और वीडियो उसके पति को भेजने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एसएसपी ने पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नैनीताल रोड निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी जान पहचान दिल्ली निवासी राजीव पंडित नाम के एक युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी तो राजीव ने इसका फायदा उठाकर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो खींच ली। इसके बाद आरोपित राजीव वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। यह भी पढ़ें : मुलाकातों से नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस विधायक की भाजपा में घर वापसी की चर्चाएं हुईं तेज…
ब्लैकमेल करते हुए राजीव ने उससे कई बार में रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता का आरोप है कि इधर से उसे ब्लैकमेल कर दिल्ली बुला रहा है। उसकी बात न मानने पर उसने उसकी अश्लील वीडियो उसकी मां और पति को भेज दी है और उसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया है। इस कारण उसके परिवार में कलह हो गई है। यह भी पढ़ें : Corona-7 April 2023 : जानलेवा हुआ कोरोना, आज 6 जिलों में नए माले आने के साथ एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत….
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। आरोपित ऊपर तक पहुंच होने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत करने पर भी नहीं डरने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपित से जान का खतरा बताते हुए हल्द्वानी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : ‘नजारों के प्रदेश’ को अवैध ‘मजारों का प्रदेश’ बनाने का शडयंत्र !
हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि पूरे मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : नैनीताल: माता-पिता घर में लड़ने में व्यस्त थे, तभी 10 साल का मासूम अकेले पहुंचा थाने, बोला-पुलिस अंकल….
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।