‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

राजभवन नैनीताल में आयोजित हुआ ‘हनी उत्सव’, शहद का उत्पादन 3 टन से बढ़ाकर 40 हजार टन करने का दावा

0
Nainital Raj Bhawan

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2024 (Honey Utsav organized in Raj Bhawan Nainital)। शुक्रवार को नैनीताल राजभवन में ‘हनी’ यानी मधु-शहद उत्सव’ आयोजित किया गया। गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस उत्सव में उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

(Honey Utsav organized in Raj Bhawan Nainital) नैनीताल - राजभवन में हनी उत्सव का आयोजन , राज्यपाल ने प्रगतिशील मौन पालकों  को किया सम्मानित - Uttarakhand Morning Postइस अवसर पर राज्य के अनेक मौन पालकों एवं पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मौन पालन उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने प्रगतिशील मौन पालकों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद उधमसिंह नगर के बिक्रमजीत सिंह, चंपावत के रघुवर मुरारी, नैनीताल के मनोज कुमार, शेखर भट्ट, हरीश सजवाण व नारायण सिंह फर्त्याल सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड को मौन पालन की अत्यधिक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में पैदा होने वाले शहद के औषधीय गुण अलग ही है। यहां शहद उत्पादन को बढ़ाकर रोजगार एवं अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। इसके लिये महिलाओं एवं युवाओं को इस व्यवसाय हेतु प्रोत्साहित करने एवं यहां के शहद को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने पंतनगर विवि से मौनपालन के क्षेत्र में पारंपरिक तरीकों से इतर शोध एवं तकनीकी के आधार पर शहद उत्पादकता को बढ़ाने में एवं शहद उत्पादन के पश्चात इसकी पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के साथ वैल्यू एडिशन में सहयोग करने का आह्वान किया।

13 गुना से अधिक शहद उत्पादन करने का दावा (Honey Utsav organized in Raj Bhawan Nainital)

पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन चौहान ने कहा कि राज्यपाल के मार्गदर्शन में इस उत्सव का आयोजन किया गया है। उत्तराखंड में वर्तमान में 3000 किलो यानी 3 टन शहद का उत्पादन हो रहा है जिसे बढ़ाकर 40 हजार टन तक किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, कुमाऊँ विवि के कुलपति डॉ. दीवान रावत, उत्तराखण्ड मुक्त के कुलपति डॉ. ओपीएस नेगी, डीआईजी डॉ. योगेंद्र यादव, शोध निदेशक डॉ. अजीत नैन, प्रसार निदेशक डॉ. जितेंद्र क्वात्रा सहित विभिन्न जिलों के मौन पालक, वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहे। (Honey Utsav organized in Raj Bhawan Nainital)

नैनीताल राजभवन में आयोजित मधु उत्सव में लगाये गये पंडाल में जानकारी लेते राज्यपाल गुरमीत सिंह। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Honey Utsav organized in Raj Bhawan Nainital)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page