गृह क्लेश से तंग आकर बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में लगाई छलांग, लिखा-मौत के बाद पोस्टमॉर्टम न कराना…
नवीन समाचार, मंगलौर, 14 अक्टूबर 2024 (In Manglaur-BCom student jumped into Ganga canal)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के मंगलौर में गृह क्लेश से परेशान होकर बीकॉम की एक छात्रा ने आज सुबह गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस व गोताखोरों की टीम देर शाम तक छात्रा की गंगनहर में तलाश करती रही, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
सुसाइड नोट में लिखा-मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम न कराया जाए (In Manglaur-BCom student jumped into Ganga canal)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है, जब कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीकॉम की छात्रा ने मंगलौर गंगनहर पुल से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि छात्रा ने घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था कि उसकी मृत्यु के बाद उसका पोस्टमार्टम न कराया जाए। गंगनहर के किनारे छात्रा ने अपना मोबाइल फोन रखकर पानी में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी राहगीरों ने दी, जब उन्होंने पुल पर पड़े मोबाइल फोन को देखा और पुलिस को सूचित किया। छानबीन के दौरान पता चला कि छात्रा का गृह क्लेश चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर गंगनहर में उसकी तलाश शुरू करवाई, लेकिन देर शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि गंगनहर में छात्रा की तलाश जारी है और पुलिस उसके इस कदम के पीछे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। मौके से छात्रा का मोबाइल और दुपट्टा बरामद किया गया है। (In Manglaur-BCom student jumped into Ganga canal)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(In Manglaur-BCom student jumped into Ganga canal, Manglaur News, Suicide by Girl Student, Chhatra ne ki Aatmhatya, Suicide, Aatmhatya, Manglaur, BCom student jumped into Ganga canal, Tired of domestic troubles, a B.Com student jumped into Ganga canal, wrote, Do not do postmortem after death, Gang Nahar, Suicide, Gang Canal, Manglore, Student,)