‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

‘नवीन समाचार ने आज सुबह जिस विषय पर खबर लगाई, उसी पर बोले सीएम धामी, लगाई खबर पर मुहर

0
CM Pushkar Dhami

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2023। (CM Dhami spoke on the topic on which Naveen Samachar reported this morning, confirmed the news) आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने शुक्रवार को प्रदेश में अवैध मजारों परउत्तराखंड : ‘नजारों के प्रदेश’ को ‘मजारों का प्रदेश’ बनाने का शडयंत्र !’  शीर्षक से प्रमुखता से एक आलेख प्रकाशित किया था। आज जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री धामी इस विषय पर कालाढुंगी में खुलकर बोले। ‘नवीन समाचार के समाचार पर मुहर लगाते हुए उन्होंने कहा, प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जगह अवैध मजार बना दी गई हैं। इन्हें खोदने पर इनके अंदर किसी तरह के अवशेष नहीं मिले। प्रदेश में ‘लैंड जिहाद को किसी भी कीमत में नहीं होने देंगे। यह भी पढ़ें :  नैनीताल: माता-पिता घर में लड़ने में व्यस्त थे, तभी 10 साल का मासूम अकेले पहुंचा थाने, बोला-पुलिस अंकल…

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/mazaar-in-uttarakhand/

कालाढूंगी के राजकीय इंटर कॉलेज में 95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने के बाद आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या असंतुलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। लैंड जिहाद को लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी। सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन किसी एक वर्ग का तुष्टिकरण नहीं होने देंगे। रैली को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी मनमोहन बसेडा को सम्मानित किया। यह भी पढ़ें : दो पुलिस कर्मियों ने महिला से किया दुष्कर्म, इनमें से एक उम्रदराज और अब सेवानिवृत्त भी…

इस माह 4 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी

नैनीताल। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस माह सरकार 4 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराने जा रही है। रिक्त पदों का अध्याचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने सरकार के अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देनं, प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था करनेे, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाने, नई शिक्षा नीति व नई खेल नीति लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून बनाने, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देने के प्रयास भी गिनाये। यह भी पढ़ें : नैनीताल: विद्यालय प्रबंधन के उत्पीड़न से कर्मचारी ने पिया सेनेटाइजर, विद्यालय कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन की धमकी

इन योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को कालाढूंगी विधान सभा को 5 करोड़ 57 लाख की 2 योजनाओं का लोकार्पण और 89 करोड़ 51 लाख 77 हजार रुपए की 34 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कुल 9508.75 लाख रुपये की 36 योजनाओं की सौगात दी। इनमें 398 लाख की धनराशि से आनन्दपुर नलकूप पेयजल योजना तथा लामाचौड खास नलकूप पेयजल योजना लागत 159 लाख की 2 योजनाओं का लोकार्पण तथा गोविन्दपुर गढवाल पेयजल योजना लागत रुपये 310 लाख, पनियाली पेयजल योजना 222 लाख, पीपल पोखरा पेयजल योजना 558 लाख, लालपुर नायक पेयजल, 334 लाख, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी पेयजल योजना 431 लाख, रामडी आनसिंह पेयजल योजना 326 लाख, पतलिया पेयजल योजना 434.84 लाख, बजूनिया हल्दू पेयजल योजना 297.93 लाख, कमोला नलकूप योजना 399.63 लाख, कालाढूगी बन्दोबस्ती पेयजल योजना 298.61, सेल्सिया पेयजल 117.38 लाख, छोटी हल्द्वानी पेयजल 161.08 लाख, रतनपुर रामपुर पेयजल 490.11 लाख, धापला पेयजल 63.91 लाख, दोहनीया पेयजल 206.74 लाख, गिनती गांव पेयजल 399.30 लाख, चांदपुर पेयजल 142.82 लाख, नाथुजाला पेयजल 227.10 लाख, नया पाण्डे गांव पेयजल 54 लाख, पवालगढ मनखथपुर पेयजल 332.45 लाख, विजयपुर धमोला पेयजल 271.64 लाख, धमोला पेयजल 350.86 लाख, मन्दरजुडा पेयजल 442.26 लाख, चोपडा पम्पिंग पेयजल 235.33 लाख, ज्योली पेयजल 172.12 लाख, भद्यूनी पम्पिंग योजना 103.35 लाख, बल्यूटी पम्पिंग योजना 261.39 लाख, रानीबाग पम्पिंग योजना 342.05 लाख,सूर्यागांव पम्पिंग योजना 151.98 लाख, दोगडा पेयजल योजना 88.61 लाख, डोलमार पेयजल योजना 61.13 लाख, हैडी पेयजल योजना 27.43 लाख तथा डहरिया धानमिल से आनन्दा स्कूल नीलांचल कालोनी से बिडला स्कूल छडायल रोड तक मार्ग पुनः निर्माण कार्य 381.80 लाख की धनराशि की कुल 34 योजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा। यह भी पढ़ें : वाहन में मृत मिला दिल्ली निवासी चालक

घोषणा

मुख्यमंत्री धामी ने कालाढूंगी विधान सभा के लिए निहाल नदी पर डबल लेन पुल, कोटाबाग में हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण, नगर पंचायत कालाढूंगी में उपमण्डी समिति की घोषणा, कालाढूंगी में ब्रिटिश कालीन फाउंड्री को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु उसका सौंदर्यीकरण एवं मुख्य मार्ग तक नहर कवर कर सड़क का निर्माण, विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम धमोला मे लदुवागाड झरने का पर्यटन स्थल का सौन्दर्यीकरण एवं सडक निर्माण, कालाढूंगी मुख्य मार्ग के चकलुवा में नेहाल नदी में मुख्य मार्ग पर पुल का निर्माण,ग्राम रतनपुर बैलपडाव में नलकूप निर्माण तथा बैलपडाव के सरदार धडे मे नलकूप निर्माण, ग्राम पंचायत आंवलकोट मे स्थित प्राचीन हुनमानधाम मन्दिर का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण की घोषणा की। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : ‘नजारों के प्रदेश’ को ‘मजारों का प्रदेश’ बनाने का शडयंत्र !

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर डा. जोगेन्दर पाल रौतेला, विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट व सरिता आर्या, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट के साथ ही प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमन्त द्विवेदी, विकास भगत, डॉ. अनिल कपूर ’डब्बू’, अध्यक्ष नगर पंचायत पुष्कर कत्यूरा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द दरम्वाल, नवीन भट्ट, सुरेश भट्ट, गजराज बिष्ट, सुरेश तिवारी, लाखन नेगी, प्रताप बोरा सुरेश गौड़, रंजन बर्गली, भूवन भट्ट, राकेश नैनवाल, प्रदीप बिष्ट, हुकम सिंह कुवर, दीपक सनवाल, दीपक मेहरा, मुकेश बोरा, दीपाली कन्याल, कल्पना बोरा, अलका जीना के साथ ही क्षेत्रीय जनता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page