‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

21 वर्षीय युवती के अचानक गायब होने  के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, धर्म व नाम छुपाकर भगा ले गया था स्कूटी चोर…

MuslimyuvakHinduYuvti

नवीन समाचार, चंपावत, 10 सितंबर 2024 (Lohaghat-21-year Girl Caught with Muslim Youth)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के लोहाघाट से एक 21 वर्षीय युवती के अचानक गायब होने  के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने युवती को वृंदावन से बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित अपना धर्म व नाम छुपाकर उसे बहला-फुसलाकर चोरी की गयी स्कूटी से भगा ले गया था।

चार सितंबर को हुई थी गायब (Lohaghat-21-year Girl Caught with Muslim Youth)

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि चार सितंबर को लोहाघाट क्षेत्र से एक युवती गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवती की लोकेशन वृंदावन में ट्रेस की।

(Lohaghat-21-year Girl Caught with Muslim Youth)पुलिस टीम जब वृंदावन पहुंची, तो युवती ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर का निवासी आसिफ खान उसे अपनी असली पहचान छिपाकर शादी का झांसा देकर वहां ले गया था। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपित ने लोहाघाट के गैस गोदाम क्षेत्र से एक स्कूटी भी चोरी की थी। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास झाड़ियों से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली है।

श्री गणपति ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने जब आरोपित से सख्ती से पूछताछ की, तो पता चला कि उसने लोहाघाट के गैस गोदाम क्षेत्र से एक स्कूटी चोरी की थी। इसी स्कूटी का उपयोग कर उसने युवती को भगाया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर लोहाघाट रोडवेज बस स्टैंड के पास से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली है। (Lohaghat-21-year Girl Caught with Muslim Youth)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Lohaghat-21-year Girl Caught with Muslim Youth, Muslim, Doosare Dharm, Lohaghat News, Champawat News, Shocking revelation in the case of sudden disappearance of a 21-year-old girl, Scooty thief, Taken her away by hiding his religion and Name,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page