सुहागरात को कर देती थी खेल, यूपी में पकड़ी गयी उत्तराखंड की लुटेरी लुटेरी…
नवीन समाचार, मुजफ्फरनगर, 8 मई 2024 (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)। अब तक उत्तराखंड के लोगों को बाहरी लुटेरी दुल्हनों द्वारा शादी के नाम पर ठगे जाने की खबरें आती थीं, अब शायद पहली बार उत्तराखंड निवासी लुटेरी दुल्हन के कारनामे सामने आये हैं। इस मामले का खुलासा मुजफ्फरनगर यूपी पुलिस ने करते हुये लुटेरी दुल्हन सहित उसके गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लूटी गई सोने और चांदी के आभूषण और नगदी बरामद की गई है।
उधमसिंह नगर निवासी निक्की है लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाने के गांव खेड़ी दूदाधारी निवासी बादल नाम के युवक ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी शादी पिछले माह 1 मार्च को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी निक्की नाम की युवती के साथ हुई थी। लेकिन शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गई।
पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 406 और 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इस मामले में अब पुलिस ने लुटेरी दुल्हन निक्की के साथ ही उसके गैंग शामिल आशा, ओमवती, कृष्णा, नन्हे, इरशाद और कविता को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई लोगों को उन्होंने अपना शिकार बनाया है।
ऐसे फंसाते थे शिकार (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)
गैंग के सदस्य शादी की चाहत रखने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। गैंग के लोगों में से कोई निक्की की मां, कोई पिता, कोई भाई के साथ कोई रिश्तेदार और कोई मध्यस्थ बन जाते थे। इसके बाद रीति रिवाज से धूमधाम से शादी रचाई जाती थी। बाकयदा लड़की की विदाई कराई जाती थी और निक्की ससुराल जाने के बाद सुहागरात को ही घर का सारा सामान समेट कर अपने गैंग की सहायता से फरार हो जाती थी। गैंग के सदस्य शादी कराने से लेकर भागने तक में उसकी मदद करते थे। (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)
लूट और बाइक चोरी के मामलों में भी संलिप्त (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)
इस घटना के बारे में एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। इन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फर्जी शादियां की हैं। साथ ही यह लूट और बाइक चोरी के मामलों में भी संलिप्त रहे हैं। (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Luteri Dulhan of Uttarakhand caught in UP)